Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज रही है. चुनाव में जीत हासिल कर सूबे की सत्ता परिवर्तन के लिए कांग्रेस बेताब है. खास बात है कि इस बार गुजरात चुनाव की कमान राजस्थानी नेता संभाल रहे हैं. चुनाव प्रभारी रघु शर्मा राजस्थान सरकार में मंत्री रहे हैं और केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  (Ashok Gehlot) वरिष्ठ पर्यवेक्षक हैं. गहलोत सरकार के 12 मंत्री व 10 विधायकों समेत 25 से अधिक बड़े नेताओं को पार्टी ने चुनाव का जिम्मा सौंपा है. 26 में से 20 लोकसभा क्षेत्रों के पर्यवेक्षक राजस्थान के नेता हैं. करीब 200 विधानसभा क्षेत्रों में टिकट वितरण, प्रचार और चुनाव की रणनीति बनाकर जीत हासिल करने में राजस्थानी नेता अहम भूमिका निभा रहे हैं.


इन मंत्री-विधायकों को दी जिम्मेदारी
राजस्थान सरकार के मंत्री बी.डी. कल्ला को आनंद, अशोक चांदना को बनासकांठा, शकुंतला रावत व अशोक बैरवा को सुरेंद्र नगर, राजेंद्र यादव को जामनगर, सुरेश मोदी को गांधीनगर, प्रमोद जैन भाया व पानाचंद मेघवाल को राजकोट, अमीन कागजी व धर्मेंद्र राठौड़ को अहमदाबाद वेस्ट, हाकम अली को अहमदाबाद पूर्व, उदयलाल आंजना को मेहसाणा, राजकुमार शर्मा को सूरत, साले मोहम्मद व इंद्राज गुर्जर को कच्छ, रामलाल जाट को पाटन, महेंद्र गहलोत व करण सिंह यादव को जूनागढ़, सुखराम विश्नोई व गोपाल मीणा को अमरेली, अमित चाचाण को खेड़ा, ताराचंद भगोरा को पंचमहल, अर्जुन बामणिया को छोटा उदयपुर, महेंद्रजीत मालवीय को दाहोद, गोविंदराम मेघवाल को भरूच, रामलाल मीणा को बारडोली लोकसभा क्षेत्र का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.


51 विधानसभा क्षेत्रों में राजस्थानी वोटर
गुजरात की कुल आबादी करीब 7 करोड़ 4 लाख है. इसमें लगभग 1.50 करोड़ दूसरे राज्यों से आए लोग हैं. पड़ोसी राज्य होने से यहां बड़ी संख्या में राजस्थानी भी बसे हैं. कुल 51 शहरों में 15 लाख से ज्यादा प्रवासी राजस्थानी होने का अनुमान है. इनमें 4 लाख आदिवासी बताए गए हैं जो दक्षिण राजस्थान से हैं. गुजरात के दो बड़े जिलों में ही 5 लाख राजस्थानी रहते हैं. सूरत में 2.75 लाख और अहमदाबाद में 2.25 लाख से ज्यादा राजस्थानी बसे हैं.


आज जारी होगी पहले चरण की अधिसूचना
गुजरात चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान होगा जिसकी अधिसूचना 5 नवंबर को जारी होगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 14 नवंबर है. 15 नवंबर को नामांकन की जांच होगी. इसके बाद 17 नवंबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे. एक दिसंबर काे मतदान होगा. 8 दिसंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें:


Bharatpur News: भरतपुर संभाग के सबसे बड़े महिला अस्पताल का जायजा लेने पहुंचीं BJP सांसद, बोलीं- राम भरोसे चल रहा