Jaipur News: पर्यटन स्टेट राजस्थान (Rajasthan) के लगभग हर शहर का अपना एक अनोखा इतिहास है और हर शहर में ऐतिहासिक स्थल हैं. इन्हीं को जानने और देखने के लिए हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक राजस्थान आते हैं. पर्यटन स्थलों का इतिहास जानने के लिए पर्यटक गाइड (Tourist Guide) का सहारा लेते हैं, लेकिन कई बार फर्जी गाइड पर्यटकों को झांसे में ले लेते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि राज्य सरकार लाइसेंस प्राप्त गाइडों की नियुक्ति करने जा रहा ही. इसमें 1000 राज्य स्तर पर और 5000 स्थानीय स्तर पर गाइडों की नियुक्ति होगी. बता दें कि परीक्षा के आधार पर इन गाइडों का चयन किया गया है.


8548 लोगों ने दी दी गाइड की परीक्षा
पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटक गाइड भर्ती परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त 2022 को दो शिफ्ट में किया गया था. परीक्षा राज्यभर के 14 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस भर्ती में कुल 8548 अभ्यर्थी सम्मलित हुए. लिखित परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के लिए अतिशीघ्र प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा और प्रशिक्षण के बाद उन्हें परिचय पत्र दिए जायेंगे जिससे की वर्तमान पर्यटन सीजन में इन युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. 


उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2020-21 में 5000 स्थानीय स्तरीय और 1000 राज्य स्तरीय पर्यटक गाइडों के चयन और प्रशिक्षण की घोषणा की थी. राज्य सरकार द्वारा पर्यटक गाइडों के चयन और प्रशिक्षण कार्यक्रम को सुगम बनाने और इस प्रक्रिया को समय पर पूर्ण करने के उद्देश्य से नियम और प्रावधानों का सरलीकरण किया गया है.


यह है पर्यटकों को घुमाने की दर
 राज्य स्तरीय गाइड की दरें
● 1-4 पर्यटक हुए तो एक दिन के 1150 रुपए और आधा दिन हुआ तो 850 रुपए चार्ज.
● 5-15 पर्यटक हुए तो एक दिन 1550 रुपए और आधा दिन हुआ तो 1150 रुपए चार्ज.
● 16-35 पर्यटक हुए तो एक दिन 2500 रुपए और आधा दिन हुआ तो 1550 रुपए चार्ज.


 स्थानीय स्तर के गाइड की दरें
● 1-4 पर्यटक हुए तो एक दिन 1000 रुपए और आधा दिन हुआ तो 725 रुपए चार्ज.
● 5-15 पर्यटक हुए तो एक दिन 1300 रुपए और आधा दिन हुआ तो 875 रुपए चार्ज.
● 16-35 पर्यटक हुए तो एक दिन 1600 रुपए और आधा दिन हुआ तो 1025 रुपए चार्ज.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Politics: कांग्रेस MLA दिव्या मदेरणा ने CM अशोक गहलोत के करीबी महेश जोशी पर साधा निशाना, पूछा यह सवाल