Rajasthan Doctors Strike: राइट टू हेल्थ लागू करने वाला पहला राज्य बना राजस्थान, CM गहलोत ने डॉक्टरों को कहा थेंक्स
Right To Health Bill: चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि 50 बेड से कम पर आरटीएच लागू नहीं होगा. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों से कई मांगों पर सहमति बनी है.
![Rajasthan Doctors Strike: राइट टू हेल्थ लागू करने वाला पहला राज्य बना राजस्थान, CM गहलोत ने डॉक्टरों को कहा थेंक्स Right to Health Bill Rajasthan Private Doctors Strike Bay Be Called off As Govt Agrees to Their Demand Ashok Gehlot ann Rajasthan Doctors Strike: राइट टू हेल्थ लागू करने वाला पहला राज्य बना राजस्थान, CM गहलोत ने डॉक्टरों को कहा थेंक्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/19/aebbc8f36efdacabf9dd0d5730fd492f1679240449833449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Doctors Strike: लंबे समय से चल रही निजी चिकित्सकों की हड़ताल आज खत्म हो गई. कोटा प्रवास पर आए चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अब 50 बेड से ऊपर वाले बड़े अस्पतालों पर राइट टू हेल्थ बिल लागू होगा और 50 बेड से नीचे वाले अस्पतालों को चिंता की आवश्यकता नहीं है. राजस्थान देश का एक ऐसा राज्य बन गया है जहा राइट टू हेल्थ बिल पेश हुआ है और इसका आम जनता को लाभ होगा.
'ये आम जनता की जीत'
डॉक्टर्स ने इसे अपनी जीत बताए जाने के एक सवाल पर परसादी लाल मीणा ने कहा कि ये डॉक्टर या सरकार की नहीं बल्की आम जनता की जीत है, यह बिल आम जनता को बहुत ही फायदा पहुंचाएगा. बिल के लागू होने के बाद जनप्रतिनिधियों की दखल अंदाजी से भी चिकित्सा मंत्री ने इनकार किया है.
'पीएम मोदी को देश में लागू करना चाहिए RTH'
परसादी लाल मीणा ने कहा कि चिकित्सकों ने सीएस को कहा वैसा ही बिल लागू किया है. और कुछ संशोधन होगा तो करेंगे, गर्वनर के पास जाने के बाद कानून बन जाएगा और आम जनता को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि हमने तो प्रधानमंत्री जी को भी कहा है कि इसे देश में लागू किया जाए.
सीएमएचओ और कलक्टर को दिए पावर
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सभी जगह सीएमएचओ और जिला कलक्टर को आदेश जारी कर दिए हैं कि अस्पतालों में जहां भी डॉक्टर, नर्सिंगकर्मी या अन्य स्टॉफ की जरूरत है तो वह यूटीबी बेस पर भर्ती कर सकते हैं. उन्होंने कहा आरटीएच बिल पास होने के बाद पूरा देश राजस्थान की ओर देख रहा है.
ये भी पढ़ें
Ashok Gehlot Covid Positive: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)