Rising Rajasthan Summit: जयपुर में तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान समिट की आज शुरुआत हो गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कही बड़ी बातें कहीं हैं. पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की विकास यात्रा में आज एक और अहम दिन है. देश और दुनिया से बड़ी संख्या में प्रतिनिधि और निवेशक यहां पधारे हैं. डिजिटल ट्रांजेक्शन में नए रिकॉर्ड बनाए जा रहे है. भारत ने दिखाया है कैसा टेक्नोलॉजी से चीजें आगे जा रही है. मेरा हमेशा से विश्वास रहा है कि राज्य से देश का विकास होता है.
क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान सबसे बड़ा राज्य है. देश के लिए कुछ भी कर गुजरने की ताकत राजस्थान के रज-रज और कण कण में दिखता है. आजादी के बाद की सरकारों की प्राथमिकता में विरासत नहीं था. राजस्थान राइजिंग तो है ही लेकिन रिलायबल भी है. राजस्थान समय के साथ खुद है रिफाइन करना भी जनता है. चुनौतियों से टकराने का नाम है राजस्थान. नए अवसरों को बनाने का नाम है राजस्थान. राजस्थान में बहुत कम समय में बीजेपी की सरकार ने बहुत कुछ कर के दिखाया है.
सीएम की तारीफ कर गए पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम भजनलाल शर्मा के काम की तारीफ की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आजादी के बाद की सरकारों की प्राथमिकता न देश का विकास था और न ही देश की विरासत और इसका नुकसान राजस्थान उठा चुका है. आज हमारी सरकार ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र पर चल रही है और इसका बहुत बड़ा लाभ हमारे राजस्थान को हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, राजस्थान के पास नेचुरल रिसोर्सेस का भंडार है राजस्थान के पास आधुनिक कनेक्टिविटी का नेटवर्क है. एक संपर्क विरासत है. एक बहुत बड़ा लैंडमार्क है. साथ ही बहुत ही समर्पित युवा शक्ति भी है.
रेतीली धोरो में भी पेड़ से फल लद रहे हैं
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान के सामर्थ्य राज्य को इन्वेस्टमेंट के लिए बहुत ही एटीट्यूड डेस्टिनेशन बनता है. राजस्थान की एक और विशेषता है राजस्थान में सीखने का गुण है अपना समर्थ बढ़ाने का गुण है. पीएम ने कहा कि आज रेतीले धोरों में भी पेड़ फल से लद रहे है. राजस्थान दुनिया के उन चुनिंदा स्थानों में से एक है जहां लोग शादी-ब्याह, जीवन के फलों को यादगार बनाने के लिए आना चाहते हैं. राजस्थान में वाइल्डलाइफ टूरिंग का भी काफी बड़ा स्कोप है. रणथंभौर और सरिस्का हो मुकुंदरा हिल्स, केवलादेव ऐसे अनेक स्थान हैं जो वाइल्ड लाइफ को पसंद करने वालों के लिए स्वर्ग है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान के RBM अस्पताल में डॉक्टर और मरीज के बीच हुआ विवाद, डॉक्टर ने पेशेंट को जड़ा थप्पड़