Rising Rajasthan Global Investment Summit: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में शामिल हुए. उन्होंने 30,000 करोड़ रुपये की नयी सड़क परियोजनाओं का ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने राजस्थान सरकार से भी अपील की. केंद्रीय मंत्री ने राजस्थान सरकार से प्रस्तावित उत्तरी जयपुर बाईपास के पास विकसित भूमि का 40 प्रतिशत किसानों को देने का अनुरोध किया.


गडकरी ने राइजिंग राजस्थान समिट के सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में पर्यटन के लिए सड़क बुनियादी ढांचा महत्वपूर्ण है. उन्होंने खुशबरी सुनाई कि 6,500 करोड़ रुपये के निवेश से 110 किलोमीटर लंबे उत्तरी जयपुर रिंग रोड को मंजूरी मिल गई है.


गडकरी ने कहा कि सड़क निर्माण के बाद जमीन की कीमत पांच गुना बढ़ गई. मैंने राजस्थान सरकार से पहले भी जयपुर विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर यहां एक नया जयपुर बनाने का अनुरोध किया था." उन्होंने कहा कि कोटपुतली से आगरा तक अत्याधुनिक एक्सप्रेसवे की परियोजना सितंबर तक पूरी हो जाएगी. 


राइजिंग राजस्थान समिट में नितिन गडकरी का ऐलान


एक्सप्रेसवे की परियोजना पर 6,800 करोड़ रुपये की लागत आएगी. गडकरी ने कहा, ‘‘12,000 करोड़ रुपये लागत वाले जयपुर, किशनगढ़, जोधपुर से अमृतसर तक अत्याधुनिक हाईवे बनाने की योजना है. इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है. बहुत जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा.’’ बता दें कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का सोमवार (9 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था. तीन दिवसीय समिट का आज दूसरा दिन है.


राजस्थान सरकार को ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट से बहुत उम्मीद है. राज्य में निवेश को आकर्षित करने और रोजगार के अवसर पैदा करने की मंशा से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट जयपुर में आयोजित किया गया है. ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काम की तारीफ की थी.


ये भी पढ़ें-


Sirohi News: सिरोही में एंबुलेंस से की जा रही थी मादक पदार्थ की तस्करी, 23 ग्राम स्मैक के साथ 3 गिरफ्तार