Rajasthan RLP Candidates List 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए हनुमान बेनीवाल ने अपनी पार्टी रालोप (RLP) के 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल खुद विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे हैं और खींवसर से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.


हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिस्ट जारी होने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव -2023 के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों के नामों पर अपनी सहमति प्रदान की है! मैं सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं.' यहां देखें लिस्ट-




इन 10 सीटों पर RLP ने उतारे उम्मीदवार
राजस्तथान की खींवसर विधानसभा सीट से खुद हनुमान बेनीवाल चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. वहीं, भोपालगढ़ सीट से पुखराज गर्ग, मेड़ता से इंदिरा देवी बावरी, परबतसर से लच्छाराम बडारड़ा और कोलायत से रेवतराम पंवार को टिकट दिया गया है. 


इसके अलावा, सहाड़ा विधानसभा सीट से बद्रीलाल जाट, बायतू से उम्मेदराम बेनीवाल, सरदारशहर सीट से लालचंद मूंड, सांगानेर से महेश सैनी और जोधपुर (शहर) सीट से डॉ. अजय द्विवेदी पर रालोप ने भरोसा जताया है.


कोलायत इस बार भी है हॉट सीट
मालूम हो, बीकानेर जिले की कोलायत सीट इस बार भी हॉट सीट बनी हुई है. हनुमान बेनीवाल की नजर इस सीट पर लगातार रही है. पूर्व विधायक रेवतराम पंवार को अपनी पार्टी में शामिल कर ये संकेत पहले ही दे दिए गए थे कि यहां से उन्हें टिकट दिया जाएगा. पंवार इसी क्षेत्र के निवासी हैं और भले ही ये सामान्य सीट हो, लेकिन यहां एससी वोट बैंक बहुतायत में है. ऐसे में माना जा रहा है कि रालोपा यहां पर बड़े दलों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: गहलोत सरकार की सात गारंटियों पर बीजेपी का हमला, गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया खोखली