Hanuman Beniwal on Bullock Cart: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी दलों के नेता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. कोई निजी तौर पर जनता से जाकर मिल रहा है, तो कोई सोशल मीडिया कैंपेन के जरिए लोगों से जुड़ रहा है. इसी बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल ने प्रचार का एक नया तरीका अपनाया. रालोप प्रमुख बैलगाड़ी पर सवार होकर जनता के बीच पहुंचे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि हनुमान बेनीवाल नागौर लोकसभा क्षेत्र के एक गांव में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. इस दौरान वह बैलगाड़ी पर चढ़े दिखे और झुक कर जनता को नमस्कार किया और लोगों से हाथ मिलाया. इस दौरान नागौर लोकसभा क्षेत्र के एक गांव में बेनीवाल रंगीन टोपी पहने बैलगाड़ी पर दिखे.
हनुमान बेनीवाल के साथ दिखे ज्योति मिर्धा के चाचा
हनुमान बेनीवाल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, 'ईडाणा के ग्रामीण हर चुनाव में मुझे अपना आशीर्वाद देते रहे हैं. आज भी वे मेरे लिए बैलगाड़ी लाए और उस पर सवार होकर प्रचार करने को कहा. पिछले लोकसभा चुनाव में भी मैंने इसी बैलगाड़ी पर सवार होकर प्रचार किया था.' उनकी बैलगाड़ी यात्रा में उनके साथ नागौर विधायक हरेंद्र मिर्धा भी थे, जो उनकी बीजेपी प्रतिद्वंद्वी ज्योति मिर्धा के चाचा हैं.
पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ने वाली ज्योति मिर्धा को बीजेपी ने नागौर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था, लेकिन वह हरेंद्र मिर्धा से 14,000 से अधिक वोटों से हार गईं.
नागौर लोकसभा चुनाव 2024
जानकारी के लिए बता दें कि नागौर लोकसभा सीट के लिए बीजेपी ने कांग्रेस से आईं ज्योति मिर्धा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, इंडिया गठबंधन के तहत नागौर की सीट हनुमान बेनीवाल की पार्टी रालोप को मिली है. यहां से पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल खुद उम्मीदवार हैं.
यह भी पढ़ें: भारतीय ट्राइबल पार्टी नहीं उतारेगी प्रत्याशी, दूसरी पार्टी को देगी समर्थन, क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष?