RLP सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में उठाया REET Paper Leak का मुद्दा, CBI जांच की मांग
Rajasthan News: रीट पेपर लीक का मामला लोकसभा में उठा है. नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ये मुद्दा उठाया और परीक्षा रद्द करने के साथ-साथ मामले की सीबीआई (CBI) जांच की भी मांग की.
Rajasthan REET Paper Leak Case: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरईईटी) 2021 के पेपर लीक मामले को गुरुवार को लोकसभा में आरएलपी के संयोजक और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने उठाया, और परीक्षा रद्द करने के साथ-साथ मामले की सीबीआई (CBI) जांच की भी मांग की. निचले सदन में बोलते हुए, बेनीवाल ने कहा कि आरईईटी धोखाधड़ी मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. राजस्थान के युवा आंदोलन कर रहे हैं. आरईईटी परीक्षा में भारी विसंगतियां बताई जा रही हैं, हम चाहते हैं कि आरईईटी 2021 रद्द हो और धांधली की सीबीआई जांच हो.
जरूरी है सीबीआई जांच
सांसद हनुमान बेनीवाल ने सत्र के बाद बेनीवाल ने मीडिया को बताया कि पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने माना है कि शिक्षा परिसर से परीक्षा का पेपर चोरी हो गया है, तो ये स्पष्ट है कि मामले के तार कई आईएएस अधिकारियों से जुड़े थे. इसलिए, सीबीआई जांच आवश्यक है.
आज राजस्थान में #REET2021 परीक्षा में हुई कथित धांधली,पेपर आउट होने के प्रकरण को लोक सभा मे उठाया उसके बाद संसद भवन परिसर में मीडिया के साथ साझा वक्तव्य ! pic.twitter.com/zoA9GF5hff
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) February 3, 2022
तेज हो गई है सियासत
आरईईटी 2021 पेपर लीक को लेकर सियासत तेज हो गई है. इस मुद्दे पर बीजेपी लगातार राज्य सरकार पर हमले कर रही है. हाल ही में भाजपा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमले तेज करते हुए राज्य सरकार में मंत्री और राजीव गांधी स्टडी सर्कल (आरजीएससी) के राष्ट्रीय समन्वयक सुभाष गर्ग (Subhash Garg) की भूमिका पर सवाल उठाते हुए सीबीआई (CBI) जांच की मांग दोहराई थी.
ये भी पढ़ें: