Delhi-Mumbai Expressway Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रविवार (11 अगस्त)  सुबह-सुबह एक गंभीर हादसा हो गया. यात्रियों से भरी एक निजी बस हाईवे पर पलट गई. बस पलटते ही चीख पुकार मच गई. दुर्घटना के परिणामस्वरूप, 12 यात्री घायल हो गए. हादसा सुबह करीब 4 बजे दौसा इलाके में हुआ. बस में लगभग 70 लोग सवार थे. यह बस अजमेर से दिल्ली जा रही थी.


पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) गिरिराज प्रसाद ने बताया कि रविवार तड़के दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस राजमार्ग पर जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही एक निजी बस बेकाबू होकर पलट गई जिससे गाड़ी में सवार 12 लोग घायल हो गये.


घायलों में से चार इलाज के बाद डिस्चार्ज
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला कि बस का स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. घायलों में से चार को अस्पताल से छुट्टी दे गई गई है. बस में करीब 70 सवारियां सवार थीं. गिरिराज प्रसाद ने बताया कि बस के बाकी यात्री अपने-अपने गंतव्य के लिये रवाना हो गए.


हाईवे पर लग गया जाम 
हादसे के कारण कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम लग गया. इसके बाद क्रेन की मदद से बस को हटाया गया और यातायात सुचारू किया गया. बाकी यात्रियों को दूसरी ट्रेनों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


दौसा में करीब एक महीने पहले भी  हुआ था एक्सीडेंट
दौसा जिले में करीब एक महिना पहले 5 जुलाई को दोपहर में एक एक्सीडेंट हुआ था जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी थी. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में नायब तहसीलदार सहित तीन सरकारी कर्मचारियों की मौत हो गई थी और तीन लोग घायल हो गए थे.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: भरतपुर के बयाना में दर्दनाक हादसा, बाणगंगा नदी में नहाने गए सात युवकों की डूबकर मौत