Rajasthan Road accident News: राजस्थान के डीग जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र में एक कार को बचाने के चक्कर में थार गाड़ी पलटती हुई करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए चली गई. घटना में गाड़ी चला रहे थार गाड़ी के मालिक की मौत हो गई. गाड़ी में सवार तीन लोगों की हालत गंभीर है. जिसमें से एक घायल को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं दो लोगों का इलाज कुम्हेर अस्पताल में जारी है.
दौसा जिले की अमन बिहार कॉलोनी गणेश नगर के रहने वाले चार लोग थार गाड़ी में सवार होकर गोवर्धन की परिक्रमा लगाने जा रहे थे. कुम्हेर नदबई रोड़ पर दिलावटी मोड़ के सामने से आ रही एक कार को बचाने के चक्कर में थार गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क पर करीब 8 से 10 बार थार गाड़ी पलटी मारते हुए करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए चली गई.
राजकुमार की मौके पर ही हो गई मौत
थार गाड़ी में सवार लोग उछल-उछल कर बाहर गिरते चले गए. घटना में गाड़ी चला रहे गाड़ी मालिक राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दिनेश सहित मां सुनीता और उसके बेटे भानुप्रकाश घायल हो गए. घटना के बाद रोड़ पर जाम लग गया. घटना की सूचना पर कुम्हेर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को सड़क से हटवाया गया. जिसके बाद जाम को खोला गया. वहीं राजकुमार के शव को कुम्हेर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
क्या कहना है पुलिस का
कुम्हेर पुलिस थाने के एएसआई गोविन्द शर्मा ने बताया है की सुबह लगभग 8 बजे सुचना मिली थी की एक थार गाड़ी अनियंत्रित होकर क्षतिग्रस्त हो गई है और उसमें कुछ लोग गंभीर घायल है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों कुम्हेर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने राजकुमार उम्र 39 वर्ष को मृत घोषित कर दिया और दिनेश की हल गंभीर होने पर जिला आरबीएम अस्पताल भरतपुर के लिए रेफर कर दिया.
साथ ही थार गाड़ी में सवार भानुप्रताप और महिला सुनीता को मामूली चोट होने पर इलाज कर छुट्टी दे दी गई है. पुलिस ने मृतक राजकुमार के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: रेलवे पुल पर REEL बना रहा था कपल, ट्रेन आई तो लगा दी 140 फीट ऊंचाई से छलांग, जानें फिर क्या हुआ?