Rajasthan Road Accidents: राजस्थान में रविवार को काल ने जमकर कोहराम मचाया. पांच जिलों में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 19 लोगों की मौत हो गई. करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए. अलवर में काल ने एक ही परिवार के चार लोगों को मौत का शिकार बनाया. राजसमंद और अजमेर में छह बस यात्रियों ने जान गंवाई. सिरोही में कार सवार छह लोग और नागौर में बाइक सवार तीन युवक मौत का शिकार बने.

सिरोही: ट्रक में घुसी कारों के उड़े परखच्चे
सिरोही में रविवार सुबह ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन हाईवे पर रॉन्ग साइड से आ रहे एक ट्रेलर ने ट्रक को टक्कर मार दी. तभी दो कारें ट्रक में घुस गई. तेज रफ्तार होने के कारण ट्रक से भिड़ी पहली कार के परखच्चे उड़ गए. उसके पीछे आ रही कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में कार सवार तीन माह की बच्ची सहित 6 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में मां-बेटी शामिल हैं. मृतकों में शामिल एक अन्य युवती कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा देने पाली जा रही थी.

अलवर: ऑटो सवार परिवार को ट्रक ने कुचला
अलवर के राजगढ़ में रविवार सुबह सिकंदरा हाइवे पर एक ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. जिससे ऑटो में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. ऑटो में पति-पत्नी और उनके बेटे-बहू सवार थे. परिवार के चारों सदस्य बांदीकुई धार्मिक स्थल से राजगढ़ की ओर लौट रहे थे. ट्रक राजगढ़ से दौसा की ओर जा रहा था. टेंपो मृतक परिवार का ही था.

राजसमंद: ट्रेलर में घुसी प्राइवेट बस
राजसमंद जिले के चारभुजा में रविवार सुबह करीब 5.30 बजे हाईवे पर ओवरटेक के चक्कर में एक प्राइवेट बस ने अनियंत्रित होकर ट्रेलर को टक्कर मार दी. हादसे में एक बच्चे सहित 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 यात्री घायल हो गए. यह बस उदयपुर से जयपुर जा रही थी. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार होने लगी. हादसे में बस का मेन गेट और अगला हिस्सा पूरी तरह ब्लॉक हो गया. बस में फंसी सवारियों को खिड़कियों के सहारे बाहर निकाला गया.

नागौर: तेज रफ्तार बाइक बस से टकराई
नागौर जिले के खींवसर कस्बे में तेज रफ्तार बाइक रॉन्ग साइड दौड़ते हुए प्राइवेट बस से जा टकराई। बाइक पर चार युवक सवार थे. इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई. एक युवक घायल हो गया. हादसा इतना भीषण था कि दो युवकों के सिर फट गए. आपस में रिश्तेदार चारों युवक खींवसर के पास नागड़ी गांव में शादी समारोह के मायरा कार्यक्रम में गए थे. शाम को वापस देउ गांव लौट रहे थे. रास्ते में हादसा हो गया.

अजमेर: यात्रियों से भरी बस ने ट्रेलर को मारी टक्कर
अजमेर में रविवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे नारेली बाईपास के पास हाइवे पर तेज रफ्तार से चल रही निजी ट्रेवल बस ने सामने चल रहे ट्रेलर को टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन यात्री घायल हो गए. इनमें से छह की हालत गंभीर है. बस जयपुर से उदयपुर जा रही थी. बस में अधिकांश यात्री कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी थे. मृतकों में एक अभ्यर्थी व एक राज्य कर्मचारी शामिल था.


यह भी पढ़ें:


Udaipur News : BJP नेता गुलाब चंद कटारिया का कांग्रेस पर कटाक्ष, जानिए क्या कहा


Congress Chintan Shivir: चिंतन शिविर में क्षेत्रीय दलों से ये तीन बड़े मुद्दे छीनने की कोशिश में कांग्रेस, जानें- क्या है पार्टी की मांग