मुख्यमंत्री ने की रोडवेज बस सेवा की घोषणा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी प्रदेश के राम भक्त श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए राजस्थान के सात संभाग मुख्यालय से अयोध्या तक रोडवेज बस शुरू करने की घोषणा की है. बताया जा रहा कि 1 फरवरी से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू हो जाएगी. रोडवेज प्रशासन द्वारा अयोध्या के लिए बस चलाने की पूरी तैयारी कर ली है. रोडमैप के साथ किराया सूची भी बना ली गई है. रोडवेज मुख्यालय से टाइम टेबल तय होना है.
तीन रूटों से होकर जाएगी अयोध्या के लिए बस
राजस्थान से अयोध्या के लिए जाने वाली बसों को तीन रूटों से भेजा जाएगा. राजस्थान से सातों संभागों से चलने वाली रोडवेज बस भरतपुर से होकर जाएगी. इस तरह भरतपुर से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को सात बसों की सुविधा मिलेगी. रोडवेज मुख्यालय से यह तय होगा कि कौनसी बस किस रुट से होकर जाएगी.
यह रहेंगे तीन रूट
राजस्थान से अयोध्या को जाने वाली रोडवेज बसों के लिए तीन रूट तय किये गये हैं. पहला रूट भरतपुर से बस रवाना होकर हो कर आगरा से होते हुए एक्सप्रेस - वे से होकर सैफई कट, कन्नौज ,लखनऊ ,बाराबंकी और फ़ैजाबाद होकर अयोध्या पहुंचेगी. दूसरा रूट भरतपुर से बस रवाना होकर आगरा, देओली, फतेहाबाद, तिवरिया, बाह,जैतपुर, इटावा, ओरैया, कानपूर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी होकर अयोध्या पहुंचेगी. तीसरा रूट भरतपुर से बस रवाना होकर आगरा, टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, मैनपुरी ,बेवर, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और फ़ैजाबाद होकर अयोध्या पहुंचेगी.
क्या कहना है मुख्य प्रबंधक का
भरतपुर रोडवेज बस डिपो के मुख्य प्रबंधक शक्ति सिंह नागर ने बताया है कि अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए प्रदेश के सातों संभाग से बस चलेगी. सभी सातों बसें भरतपुर होकर जाएगी इस तरह भरतपुर से अयोध्या रामलला के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को सात बस की सेवा मिलेगी . सभी बसों का रूट और किराया सब तय कर लिया है जैसे ही रोडवेज मुख्यालय से आदेश मिलेगा अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू कर दी जाएगी.