Kota News: कोटा संभाग के बारां जिले में अंता तहसील के सीसवाली इलाके के बड़गांव गांव में दिनदहाड़े एक बैंक को लूटने की बड़ी वारदात सामने आई है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. दो लुटेरे मोटरसाइकिल पर आए और यूको बैंक की एक शाखा के अंदर घुसे और हवाई फायर की.
इन बदमाशों की हवाई फायर करने से बैंक में दहशत का माहौल पैदा हो गया और काम कर रहे लोग डर गए. बंदूक की नोंक पर बदमाश डरा धमकाते हैं और वहां पर रखी राशि करीब 10 लाख रुपए लेकर फरार गए.
दो नकाबपोश सीसीटीवी में कैद
घटना को अंजाम देकर यह नकाबपोश फरार हो जाते हैं. इस पूरी घटना से क्षेत्र में भय व्याप्त हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक सोजीलाल मीणा और सीसवाली थाना अधिकारी राजेंद्र प्रसाद मीणा सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस उपाधीक्षक का कहना है कि बदमाशों ने 10 लाख के करीब राशि लूटी है, हालांकि कितनी राशि थी यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन 10 लाख से अधिक राशि लेकर लुटूरे फरार हो गए, जिसकी जांच कर रहे हैं.
सीसीटीवी में बंदूक ताने दिख रहा है बदमाश
बदमाश बड़गांव गांव में स्थित यूको बैंक में हाथ में बंदूक ताने हुए अंदर घुसते हैं और डरा धमका कर पैसे लेकर फरार हो जाते हैं. इन लोगों ने दो हवाई फायर भी किए हैं, जिससे बैंक कर्मचारी डर जाते हैं, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें कुछ तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि एक बदमाश बैंक के अंदर बंदूक ताने दिखाई दे रहा है और मोटरसाइकिल पर दो बदमाश जाते हुए दिख रहे हैं जिनके पीछे बैग भी टंगा हुआ है.
ये भी पढ़ें