Robot Restaurant in Jodhpur: आपको सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन सच है कि अब होटल और रेस्टोरेंट में वेटर की जगह रोबोट लेने लगे हैं. आपका ऑर्डर रोबोट पूरा करने के लिए हाजिर रहते हैं. आज जोधपुर शहर में रोबोट वाला रेस्टोरेंट शुरू हुआ है. मेड इन इंडिया की तर्ज पर तैयार किया गया रोबोट कस्टमर की टेबल तक ऑर्डर को पहुंचाता है. रोबोटिक रेस्टोरेंट का लोगों में क्रेज देखा जा रहा है. बच्चे से बूढ़े तक में चर्चा का विषय बन गया है. रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि बढ़ते कंपटीशन को देखते हुए फैसला लिया गया है.


जोधपुर में खुला रोबोट वाला रेस्टोरेंट
शुरुआती दौर में पांच रोबोट रखे गए हैं. शहर का पहला रेस्टोरेंट है जहां रोबोट वेटर का सभी काम करता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नाम की तकनीक से बनाए गए रोबोट काफी तेज गति में खाना परोसते हैं. कर्मचारियों से आदेश प्राप्त करनेवाले दोनों रोबोट का नाम बंटी और बबली रखा गया है. छात्रों के लिए स्मार्ट रोबोट सवालों का जवाब देता है. अन्य रोबोट स्वागत करना, ग्राहकों के हाथों को धुलाने का काम करता है. रेस्टोरेंट में ग्राहकों को टेबल पर ही फोन से स्कैन कर आर्डर देना होगा. टेबल पर डिजिटल तरीके से पानी और सॉस चटनियां उपलब्ध होंगी.


Rajasthan: अगस्त क्रांति के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी ने निकाली तिरंगा यात्रा, महंगाई-बेरोजगारी को लेकर कही ये बात


छात्रों के लिए है 10 फीसद डिस्काउंट
शीतल शर्मा ने बताया कि हम आगे भी कई योजनाओं पर काम कर रहे हैं. देश की पहली रोबोटिक गैलरी जोधपुर को देने के लिए प्रयासरत हैं. अभी वर्तमान में रोबोट से टेबल तक सर्विस उपलब्ध करवाई जाएगी. तैयार भोजन को रोबोट्स ग्राहकों की टेबल तक पहुंचाने का काम करेंगे. रेस्टोरेंट में एक स्मार्ट चाय मशीन से घर जैसी चाय का आनंद लिया जा सकेगा. देश की पहली मशीन में दूध का प्रयोग किया जाता है. एयरपोर्ट की तरह रेस्टोरेंट में लिक्विड वेंडिंग मशीन भी उपलब्ध रहेगी. चाय, जूस ग्राहकों को यूपीआई के माध्यम से भुगतान करने पर मिलेगी. डायरेक्टर अर्पित शर्मा ने बताया कि हमारा रेस्टोरेंट छात्रों के लिए हर समय 10 प्रतिशत डिस्काउंट देगा. छात्रों को बस आईकार्ड दिखाना होगा. 


Udaipur News: उदयपुर झील संरक्षण समिति की याचिका पर NGT का बड़ा आदेश, पेड़ों के आसपास न हो पक्का निर्माण