Governor Kalraj Mishra in Udaipur: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र तीन दिनों के उदयपुर दौरे पर हैं. अपनी यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि द्वारा गोद लिए गए स्मार्ट विलेज मदार गांव पहुंचे. वहां पहुंचते ही राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) स्वागत द्वार के पास रखे रोबोट के सामने खड़े हुए तो सभी चौक गए. क्योंकि राज्यपाल को देखते ही रोबोट ने कहा खम्मा घणी महामहिम, आपका मदार में स्वागत है. रोबोट ने अपना हाथ भी आगे बढ़ाया. जवाब में राज्यपाल ने रोबोट को धन्यवाद दिया और आगे बढ़े.


विवि कुलपति नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि रोबोट को प्रोफेसर और छात्रों ने मिलकर विश्वविद्यालय में ही बनाया है. इसका मकसद है कि कोई भी नया छात्र या विज़िटर यूनिवर्सिटी में आए तो यूनिवर्सिटी की पूरी जानकारी रोबोट उपलब्ध कराए. जैसे कुलपति आवास-ऑफिस, छात्र, फैकल्टी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दे.




किसानों से किया संवाद


राज्यपाल मिश्र स्मार्ट विलेज पहुंचे जहां विवि की तरफ से प्रदर्शनी लगाई थी, उसका अवलोकन करने के बाद किसानों से संवाद किया. उन्होंने किसानों से पूछा कि यहां कैसे खेती करते हो और आमदनी कैसे बढ़ी. किसानों ने कहा कि एमपीयूएटी से उन्नत खेती के साथ -साथ पशुपालन से भी जोड़ा है. यहां के खेतों में रसायन का उपयोग न कर जैविक खेती ही कर रहे हैं. बता दें कि राज्यपाल ने सोमवार को इसी विवि के दीक्षांत समारोह में भाग लिया था और आज दिन में स्मार्ट विलेज पहुंचे. अब शाम को शील ग्राम मेले का उद्घाटन करेंगे.


इसे भी पढ़ें 


Jodhpur News: राजस्थान की अशोक गहलोत की सरकार ने जोधपुर को दी ये सौगात, लोगों की होगी मदद


Rajasthan RSMSSB VDO: राजस्थान में VDO भर्ती परीक्षा को लेकर आई है ये बड़ी खबर