Jodhpur News: प्यार क्या है.. इस बात का जवाब शायद ही कोई एक लाइन में दे सकता है, लेकिन अक्सर लोग किसी न किसी अपने के प्यार में अपनी जिंदगी गुजरने को हमेशा बेताब दिखते है. कुछ लोगों का मानना है कपल के बीच की मोहब्बत समय बितने के साथ-साथ कम होती जाती है. लेकिन इस बुजुर्ग कपल ने इतनी उम्र के बावजूद इश्क, मोहब्बत का अलग ही नजारा पेश किया हैं.


बुजुर्ग कपल के प्यार के इजहार का नजारा देखकर आजकल के प्रेमी भी पीछे छूट जाएंगे. बुजुर्ग कपल की जिंदादिल मोहब्बत का इजहार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं. वीडियो की पुष्टि एबीपी न्यूज़ नहीं करता है कि यह वीडियो कब की और कहां की है! सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.


 






फूल देकर किया प्रपोज
बुजुर्ग कपल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बुजुर्ग महिला हाथ में फूल लेकर अपने प्यार का इजहार करने के लिए अपने बुजुर्ग साथी को पूरे जोश में इजहार करती हैं. वीडियो देखने पर ऐसा लगता हैं कि बुजुर्ग दंपति में किसी बात को लेकर नाराजगी हैं. बुजुर्ग महिला अपने रूठे साथी को मनाने की कोशिश कर रही हैं. इस रूठे को मनाने के प्रयास को वहां मौजूद इनके ही रिश्तेदार ने वीडियो बना लिए.


बुजुर्ग कपल का खेत में काम करते समय बनाया गया है. बुजुर्ग महिला अपने हाथ से खेत में काम करने वाला सामान जमीन पर रख के जमीन फूल उठाती है. हाथों में फूल लेकर सामने बैठे बुजुर्ग से बिंदास अंदाज में बोलती है, 'आई लव यू रामा.' ऐसा कहते ही वीडियो में हंसी की तेज आवाज आती है. बुजुर्ग महिला के इजहार को देखकर बुजुर्ग शर्माने लगता है.


पसंद आ रहा ये रोमांटिक वीडियो
दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो प्यार पाने के लिए पूरी जिंदगी भागते रहते हैं किसी को प्यार लफ्ज ही बेमानी लगता हैं. आजकल के तमाम युवा सिर्फ चेहरे की खूबसूरती से पल पर आपसी अट्रैक्शन को ही प्यार मान लेते हैं, दूसरी तरफ यह बुजुर्ग कपल इतनी उम्र में भी पूरी शिद्दत और गहराई से प्यार कर रहा है. बुजुर्ग कपल के इजहार का यह रोमांटिक वीडियो हर किसी को पसंद आ रहा है. साथ ही उम्र के पड़ाव में किसी भी हालात में जिंदादिल मोहब्बत के इजहार करना ही खास बात है. यह वीडियो हर उम्र के लोगों को एक संदेश दे रहा हैं, जिसे देखकर हर कोई गुदगुदा रहा है और इश्क मोहब्बत के इजहार करने वाले बुजुर्ग कपल को सैल्यूट भी कर रहा है.


ये भी पढ़ें


Jaipur News: जयपुर क्लेक्टर तीन महीने चलाएंगे बाल विवाह रोकने का अनूठा अभियान, ऐसे रोकी जाएगी चाइल्ड मैरिज