राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरपीएससी एई (RPSC AE) परीक्षा 2018 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दिए हैं. ये एडमिट कार्ड साक्षात्कार के लिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो लिखित परीक्षा पास करने के बाद अब इंटरव्यू के लिए जाएंगे, वे आरपीएससी की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफीशियल वेबसाइट का एड्रेस है – rpsc.rajasthan.gov.in


ये एडमिट कार्ड कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन, सिविल इंजीनियरिंग, 2018 के लिए जारी हुए हैं. इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया अप्रैल 2018 में शुरू हुई थी.


इस तारीख को होगा साक्षात्कार –


आरपीएससी एई परीक्षा का एडमिट कार्ड जिस साक्षात्कार के लिए जारी हुआ है वह 22 नवंबर 2021 को आयोजित होगी. अभी केवल इस दिन के साक्षात्कार के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है.


कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि साक्षात्कार के समय कोविड गाइडलाइंस का खासतौर पर पालन किया जाएगा. इसलिए अपने साथ सेनिटाइजर रखें, मास्क पहनें और निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी ले जाएं. ये रिपोर्ट 72 घंटे से पुरानी नहीं होनी चाहिए.


ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड –



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rpsc.rajasthan.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक नोटिफिकेशन दिया होगा जिस पर लिखा होगा, ‘Interview Letter for Assistant Engineer Combined Competitive Examination, 2018 (Civil Engineering)’.

  • इस लिंक पर क्लिक करने पर आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा.

  • यहां अपने डिटेल्स जैसे रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉगइन करें.

  • अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एडमिट कार्ड नजर आ जाएगा. यहां से इसे डाउनलोड कर लें.


यह भी पढ़ें:


UP Free Laptop Yojna 2021: कौन उठा सकता है यूपी सरकार की फ्री लैपटॉप योजना का लाभ, किस तरह करना है आवेदन? जानिए सब कुछ 


UPPSC Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती के लिए इस तारीख से शुरू होंगे साक्षात्कार, वेबसाइट से करें इंटरव्यू लेटर डाउनलोड