RPSC Assistant Secretary Suicide Case: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) के एक अधिकारी ने आज अजमेर में निजी आवास पर फंदा लगाकर सुसाइड (Suicide) कर लिया. 58 वर्षीय अजय कपूर आरपीएससी (RPSC) में असिस्टेंट सेक्रेटरी (Assistant Secretary) के पद पर तैनात थे. मौके से सुसाइड नोट (Suicide Note) बरामद किया गया है. सुसाइड नोट में लिखा है, "मैं अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहा हूं. मेरी पत्नी को कोई परेशान न करे. मेरे छोटे बेटे की शादी बड़े बेटे की तरह धूमधाम से की जाए."


मृतक का मोबाइल खंगालने पर पुलिस को कॉन्टेक्ट लिस्ट, व्हॉट्सएप चैट और फोटोज डिलीट मिले हैं. अजय कपूर बापूनगर इलाके में रहते थे. उन्होंने पत्नी की दो चुन्नी लपेटकर कमरे के अंदर लगे पाइप में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. परिवार के लोगों को जयपुर से आज अजमेर पहुंचने पर घटना की जानकारी मिली. कमरा खोलने पर अजय कपूर फांसी पर लटके मिले. छोटे बेटे प्रतीत ने कैंची से फंदा काटकर शव नीचे उतारा. इत्तला पाकर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची.


Jhalawar News: पहले हनी ट्रैप में फंसाया फिर किया किडनैप, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार


एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य
पुलिस उप अधीक्षक छवि शर्मा के मुताबिक, अजय कपूर की बॉडी के पास टेबल पर एक पेज का सुसाइड नोट मिला है. परिवार से पूछताछ में पता लगा कि अजय किसी रिश्तेदार के कार्यक्रम में परिवार संग जयपुर गए थे. बुधवार देर रात अकेले वापस अजमेर लौट आए. सुबह परिवार घर पहुंचा तो फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया. घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुलाया गया. बॉडी के पास से पुलिस को खून मिला है. एफएसएल और पुलिस ने कमरे में गहनता से तलाशी ली और कई साक्ष्य जुटाए हैं. मृतक अजय कपूर का बड़ा बेटा पत्नी के साथ पुणे में रहता है. घर में अजय, उनकी पत्नी और छोटा बेटा प्रतीत रह रहे थे. प्रतीत पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं.


एक हफ्ते पहले हुआ था प्रमोशन
अजय कपूर लंबे समय से राजस्थान लोक सेवा आयोग में कार्यरत थे. एक हफ्ते पहले ही असिस्टेंट सेक्रेटरी के पद पर प्रमोशन हुआ था. इससे पहले अजय अनुभाग अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. आत्महत्या की सूचना पाकर आरपीएससी के कई अधिकारी और कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए.


Rajasthan News: कोटा टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वीसी को ACB ने घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार