Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने तीन अलग-अलग परीक्षाओं की आसंर की जारी कर दी है. साथ आपत्ति दर्ज कराने के लिए शेड्यूल भी जारी किया गया है, जहां जाकर अभ्यार्थी अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकेंगे. तीनों परीक्षा में असिस्टेंट इंजीनियर मैकेनिकल (जेडब्ल्यूडी) प्रतियोगी परीक्षा 2023 का आयोजन 30 जून, केमिस्ट (आर्काइव डिपार्टमेंट) प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन 5 अगस्त और असिस्टेंट स्टेटिकल ऑफिसर (एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट) प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन 25 अगस्त को किया गया था.
किसी भी अभ्यर्थी को यदि आसंर की पर कोई आपत्ति हो तो वह निर्धारित फीस के साथ 24 सितंबर से 26 सितंबर 2024 को रात 12 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज कर सकता है. आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्रों के क्रम अनुसार ही दर्ज करनी होंगी. इन परीक्षाओं के मॉडल प्रश्न-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
कैसे दर्ज कर सकते हैं आपत्ति?
अभ्यर्थी को आपत्ति स्टैंडर्ड या ऑथेंटिक बुक रिफ्रेंस के साथ ही ऑनलाइन दर्ज करनी होगी. जबकि जरूरी फ्रूफ अटैच न पर आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के अलावा यदि कोई बाहरी व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाता है, तो उस पर विचार नहीं किया जाएगा. आयोग द्वारा हर प्रश्न के लिए आपत्ति फीस 100 रुपये निर्धारित किया गया है.
अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर उक्त परीक्षा के लिए क्वेश्चन ऑब्जेक्शन लिंक पर क्लिक कर प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. हर आपत्ति फीस के हिसाब से कुल आपत्ति फीस का ऑनलाइन भुगतान कर आपत्तियों को स्थाई रूप से दर्ज कराया जा सकेगा. वहीं एक बार फीस जमा होने पर वह वापस नहीं होगी. आयोग का कहना है कि आपत्तियां सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार की जाएंगी. ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 24 से 26 सितंबर 2024 को रात 12 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा.