Rajasthan RPSC Exam Calendar 2022 Released: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने स्कूल लेक्चरार और सीनियर टीचर पदों (RPSC School Lecturer & Senior Teacher Exam 2022) के लिए होने वाली परीक्षा की तारीखें साफ कर दी हैं. दरअसल आयोग ने राजस्थान स्कूल व्याख्याता और वरिष्ठ शिक्षक पदों (Rajasthan School Lecturer & Senior Teacher Exam Calendar 2022) के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ये परीक्षा (Rajasthan Government Job) दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – rpsc.rajasthan.gov.in


इन डेट्स पर होगा एग्जाम –


आयोग द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक आरपीएससी स्कूल लेक्चरार एग्जाम 2022 (RPSC School Lecturer Exam 2022) जोकि स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के लिए आयोजित होगा, के लिए परीक्षा तिथि तय हुई है 11 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2022. इन डेट्स पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं संस्कृत एजुकेशन डिपार्टमेंट के लिए परीक्षा 15 से 17 नवंबर 2022 के बीच आयोजित की जाएगी.


कब होगा सीनियर टीचर एग्जाम –


आरपीएससी सीनियर टीचर ग्रेड टू कंप्यूटर एग्जाम 2022 का आयोजन 17 दिसंबर से 24 दिसंबर 2022 के बीच किया जाएगा. संस्कृत एजुकेशन डिपार्टमेंट में सीनियर टीचर पदों पर परीक्षा का आयोजन जनवरी 2023 के दूसरे हफ्ते में होगा.


भरे जाएंगे इतने पद –


आरपीएससी रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 6000 स्कूल लेक्चरार के पद भरे जाएंगे. जबकि 417 (संस्कृत एजुकेशन डिपार्टमेंट) के सीनियर टीचर के पदों को भी भरा जाएगा. इन परीक्षाओं से संबंधित ताजा अपडेट या लेटेस्ट जानकारियां पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं. आरपीएससी एग्जाम कैलेंडर देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


UP NHM Recruitment 2022: यूपी एनएचएम में निकले इन पदों पर आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन, जल्द से जल्द कर दें अप्लाई


RPSC Assistant Professor: राजस्थान पीएससी ने जारी किया असिस्टेंट प्रोफेसर पदों का इंटरव्यू लेटर, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI