Rajasthan Government Job: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने गुरुवार को सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा- 2021 का अंतिम रिजल्ट जारी किया. गौरतलब है कि पिछले 5 माह से इस भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू चल रहे थे.यह भर्ती तीन चरणों में पूरी हुई. सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की गई. उसके बाद शारीरिक मापदंड परीक्षा हुई. तीसरे चरण में इंटरव्यू आयोजित किए गए और आज अंतिम रिजल्ट जारी किया गया.आरपीएससी ने 859 सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर पदों के लिए 2021 में नोटिफिकेशन जारी किया था.


ऐसे चेक करें रिजल्ट


राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाएं उसके बाद रिजल्ट सेक्शन में जाकर एसआई भर्ती रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड करें. उसमें रोल नंबर के साथ रैंक आवंटित की गई है, जहां चेक कर सकते हैं. इंटरव्यू में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को रैंक दी गई है.859 पदों के लिए कुल 3094 अभ्यर्थियों की वरीयता अनुसार सूची जारी की गई है.


एसआई के लिए यह है योग्यता और आयु सीमा 


राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 2021 में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा हिंदी भाषा और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष जबकि अधिकतम उम्र 25 वर्ष निर्धारित की गई थी जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गई थी.


दो साल तक चली भर्ती परीक्षा


सब इंस्पेक्टर भर्ती का विवादों से नाता रहा है. इस भर्ती प्रक्रिया में नकल गिरोह और पेपर लीक के भी आरोप लगे थे. उसके बाद शारीरिक मापदंड प्रकिया भी लंबी चली थी. चयन प्रकिया के तीसरे चरण के लिए इंटरव्यू 23 जनवरी 2023 से 30 मई 2023 तक नौ चरणों में आयोजित किए गए. दो साल से अधिक समय तक चली चयन प्रकिया में आखिर राजस्थान पुलिस को 959 सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर मिल गए. 


यह भी पढ़ें


Rajasthan: उदयपुर की फतहसागर झील बनी बच्चों की स्विमिंग पूल, मुफ्त में दी जाती है तैराकी की ट्रेनिंग