RPSC Exam 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा रविवार (21 जनवरी) को आयोजित की जा रही सूचना सहायक की सीधी भर्ती परीक्षा को लेकर भरतपुर (Bharatpur) जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली हैं. भरतपुर जिले में 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें सात राजकीय और 22 निजी विद्यालयों में बने परीक्षा केंद्रों पर सात हजार 926 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए इंटरनेट और वाई-फाई की सुविधा को भी बंद रखा जाएगा.


परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी और नियुक्त कार्मिकों के अलावा किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों को सुबह नौ बजे से पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा. ठीक नौ बजे केंद्रों के गेट बंद कर दिए जाएंगे. इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को अपने साथ आयोग द्वारा जारी प्रवेश पत्र, मूल आधार कार्ड या फोटोयुक्त पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो और नीली स्याही का पारदर्शी बॉल पेन लाना अनिवार्य रहेगा.


नकल रोकने के लिए दल गठित
उन्होंने ये भी बताया कि जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग और नकल रोकने के लिए भ्रमणशील दल गठित किए गए हैं. वहीं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि परीक्षा के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी. किसी भी तरह की हरकत होने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि पेपर लीक के संबंध में बने कानून के प्रावधान बहुत सख्त हैं. यदि किसी भी प्रकार की ऐसी गतिविधि पाई जाती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.


भरतपुर के 29 परीक्षा केंद्रों पर होगी वीडियोग्राफी
उन्होंने आगे कहा कि परीक्षा की गाइडलाइन के अनुसार, नियमों का पालन करना सभी परीक्षार्थियों और नियुक्त कार्मिकों के लिए अनिवार्य होगा. भरतपुर के 29 परीक्षा केंद्रों पर 7926 अभ्यर्थियों की संख्या के अनुरूप ए, बी और सी श्रेणी बनाकर टीम तैनात की जाएंगी. जांच और परीक्षण में लगने वाले समय को देखते हुए आवश्यकता के अनुसार टीमें लगाई गई हैं. नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन कमलराम मीणा ने बताया कि भरतपुर के 29 परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी करने के लिए प्रत्येक केंद्र पर वीडियोग्राफर नियुक्त किए गए हैं.


परीक्षा केंद्रों पर इन चीजों को लाने की मनाही
उन्होंने बताया कि परीक्षा के प्रश्नपत्रों के लिफाफे खोलने से लेकर प्रत्येक परीक्षार्थी के प्रवेश और बैठक व्यवस्था की पूरी विडियोग्राफी की जाएगी, जिससे परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके. बता दें परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के दौरान सर्दी के प्रकोप को देखते हुए परीक्षार्थियों को केंद्र पर नियुक्त कार्मिकों द्वारा गहनता से चेकिंग के बाद गर्म कपड़े और जूतों को पहनने की अनुमति प्रदान की गई है. परीक्षार्थियों को टोपी, मफलर, घड़ी, धूप का चस्मा, बैल्ट, हैंड बैग, हेयरपिन, ताबीज इत्यादि पहनकर अंदर प्रवेश नहीं  दिया जाएगा.


परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक को ही कीपैड मोबाइल की अनुमति प्रदान की गई है. इसके अलावा केंद्र में प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति को मोबाइल रखने की अनुमति नहीं रहेगी. परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की इलैक्ट्रोनिक डिवाइस, इयरफोन, स्मार्ट वॉच और प्रतिबंधात्मक सामग्री लेकर नहीं आएंगे. सिख धर्म के परीक्षार्थियों को कड़ा, कृपाण और पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीक के अलावा अन्य संदेहास्पद वस्तुओं को लाने की अनुमति नहीं रहेगी.


ये भी पढें- Rajasthan Politics: सचिन पायलट का भजनलाल सरकार पर जुबानी हमला, राहुल गांधी की यात्रा और इंडिया एलायंस पर की ये बात