RPSC News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा- 2022 में चित्रकला, संगीत और पंजाबी विषयों का दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल जारी कर दिया है. स्कूल व्याख्याता भर्ती में पहली बार तीन विषयों का ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन होगा. इससे पहले सभी विषयों के लिए आयोग के मुख्यालय पर ऑफलाइन मोड में सत्यापन करवाए गए. आरपीएससी संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि चित्रकला, संगीत और पंजाबी विषयों के विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थी 29 मई से 5 जून 2023 तक ऑनलाइन मोड में दस्तावेज सबमिट कर सकते हैं.


इस लिंक से करें ऑनलाइन दस्तावेजों का सत्यापन


चित्रकला, संगीत और पंजाबी विषयों का दस्तावेज सत्यापन का काम ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा. सत्यापन प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को विस्तृत आवदेन पत्र शैक्षणिक- प्रशैक्षणिक दस्तावेजों के साथ आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर अपलोड करना होगा. आयोग द्वारा अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच पूर्व में जारी विज्ञापन के शर्तों के अनुसार की जाएगी.


इन पदों के किए चल रही है चयन प्रक्रिया



  • स्कूल व्याख्याता के संगीत विषय में 12 पदों के लिए चयन प्रकिया चल रही है, इसका प्रथम प्रश्न-पत्र सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन की परीक्षा का आयोजन 11 अक्टूबर 2022 को किया गया था. जबकि द्वितीय प्रश्न- पत्र संगीत विषय की परीक्षा 12 अक्टूबर 2022 को आयोजित हुई थी, इसमें 11 अभ्यर्थियों को विचारित सूची में शामिल किया गया है.

  • स्कूल व्याख्याता के पंजाबी विषय में 15 पदों के लिए चयन प्रकिया चल रही है, इसका प्रथम प्रश्न- पत्र सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन की परीक्षा का आयोजन 17 अक्टूबर 2022 को किया गया था. जबकि द्वितीय प्रश्न- पत्र पंजाबी विषय की परीक्षा 20 अक्टूबर 2022 को आयोजित हुई थी.

  • स्कूल व्याख्याता के चित्रकला विषय में 70 पदों के लिए चयन प्रकिया चल रही है, इसका प्रथम प्रश्न-पत्र सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन की परीक्षा का आयोजन 17 अक्टूबर 2022 को किया गया था. जबकि द्वितीय प्रश्न-पत्र चित्रकला विषय की परीक्षा 19 अक्टूबर 2022 को आयोजित हुई थी, इसमें 79 अभ्यर्थियों को विचारित सूची में शामिल किया है.


ये भी पढ़ें: New Parliament Building: नई संसद का विरोध करने वालों की प्रमोद कृष्णम ने ली चुटकी, बोले- 'देवता पुष्प बरसाने लगे और गधे...'