RPSC EO/RO Recruitment Exam Date: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली EO भर्ती परीक्षा की नई तिथि जारी शुक्रवार को जारी कर दी गई है. नए डेट के हिसाब से  EO और RO की परीक्षा 23 मार्च 2025 को आयोजित होगी. वहीं जनसम्पर्क अधिकारी परीक्षा 17 मई को होगी.


बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने EO/RO भर्ती परीक्षा 2022 को पेपर लीक की वजह से रद्द कर दिया था. अब दोबारा एग्जाम की नई तिथि जारी की गई है.




आरपीएससी सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार परीक्षा के आयोजन के दौरान ही परीक्षा की गोपनीयता भंग होने की पुष्ट जानकारी मिली थी. जिसके बाद राजस्व अधिकारी ग्रेड ।। और अधिशाषी अधिकारी वर्ग-IV स्वायत शासन विभाग प्रतियोगी परीक्षा 2022 को निरस्त किया गया है. जिसमें आवेदित अभ्यर्थियों के लिए भविष्य में फिर से परीक्षा आयोग द्वारा 14 मई को 111 पदों के लिए आयोजित राजस्व अधिकारी ग्रेड-।। और  अधिशाषी अधिकारी वर्ग IV स्वायत शासन विभाग प्रतियोगी परीक्षा 2022 में 1,96,483 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे.


पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से जारी विचारित सूची में कुल 311 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. उल्लेखनीय है कि उक्त परीक्षा के आयोजन 14 मई 2023 को ही नयाशहर पुलिस थाना बीकानेर में दर्ज रिपोर्ट के हिसाब से आयोग ने 12 जून 2024 को शिकायतों की जांच के लिए एटीएस और एसओजी को लिखा गया था.


कुछ ऐसी मिली जानकारी


जानकारी के अनुसार दस्तावेज सत्यापन में सम्मिलित अभ्यर्थियों के संदिग्ध होने की सूचना पर आयोग द्वारा 2 अगस्त से 8 अगस्त तक अनेक अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की फिर जांच कर पूछताछ कर नोट तैयार किया गया. इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.


ये भी पढ़ें-


MP Bypoll 2024: बीजेपी प्रत्याशी ने एक-दो नहीं, विजयपुर से चार नामांकन किए दाखिल, जानें वजह