RPSC Paper Leak: विपक्ष तो छोड़िए अब अपनों से घिरी सरकार, इस मंत्री ने लगाया 'गहलोत सरकार पर मिलीभगत' का आरोप
RPSC: पेपर लीक मामले की आग ठंडी होने का नाम नहीं ले रही है. विपक्ष के बाद अब अपनों ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि मामला चुनाव में भारी पड़ेगा.
Rajasthan News: राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा (Rajendra Singh Gudha) ने आज एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने जयपुर में कहा कि सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. सरकार परीक्षा नहीं करा पा रही है, पेपर लीक (Paper Leak) हो रहे हैं. सरकार की सभी अच्छी योजनाओं पर परीक्षा लीक मामला बहुत भारी पड़ेगा. सचिन पायलट (Sachin Pilot) को सीएम बनाये जाने पर उन्होंने कहा कि देखो आगे क्या होता है? पेपर लीक मामले में हम भी फेल हो गए हैं. प्रदेश के बच्चों में निराशा का भाव बन रहा है. चिंता की बात है कि हम सही से परीक्षा नहीं करा पा रहे हैं. इसका बड़ा नुकसान पार्टी और सरकार को उठाना पड़ेगा.
स्थापना दिवस पर ही गुढ़ा ने ऐसा क्यों बोला ?
उन्होंने कहा कि जब हम बसपा (BSP) से 6 लोग कांग्रेस में आये थे तो व्यक्ति नहीं बल्कि आलाकमान के कहने पर आये थे. हम सभी 6 लोग आलाकमान के साथ हैं. हमारे लिए व्यक्ति नहीं संगठन जरूरी है. हम कांग्रेस के लिए लड़ेंगे. सरकार ठीक काम नहीं कर रही है. बेरोजगारों के साथ गलत हो रहा है. पेपर लीक मामले की जांच होनी चाहिए. बिना मिलीभगत के पेपर आउट नहीं हो सकते. जनता इसका मुहंतोड़ जवाब देगी. पेपर का बार-बार लीक होना बेहद दुखद है. गुढ़ा ने कांग्रेस के स्थापना दिवस (Congress Foundation Day) पर आलाकमान को ही अपना सबकुछ बताया है.
सचिन और डोटासरा पर दिया बड़ा बयान
मीडिया के सामने बहुत दिनों बाद आए गुढ़ा से सचिन पायलट को सीएम बनाये जाने का सवाल पूछा गया. उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस के पास कितने युवा नेता बचे ही हैं. सचिन पायलट ऊर्जावान और मजबूत नेता हैं. कांग्रेस के लिए एसेट हैं. चूकिं, पिछले दिनों गुढ़ा ने सचिन पायलट को सीएम बनाये जाने की मांग की थी. लेकिन अब गुढ़ा उस मांग को नहीं दोहरा रहे हैं. डोटासरा के मिलकर चुनाव लड़ने की बात पर गुढ़ा ने कहा-आप खुद डोटासरा से पूछिए. मैं नहीं जानता. डोटासरा पर भी कुछ नहीं बोलकर गुढ़ा ने बहुत कुछ कह दिया है.
आज जयपुर में कांग्रेस स्थापना दिवस पर कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी बैठक में मौजूद रहे. गुढ़ा से पूछा गया कि रंधावा क्या कुछ कर पाएंगे? उन्होंने कहा कि रंधावा जमीन से जुड़े हैं. उनकी बात सुनकर अच्छी लगती है. दिल से बोलते हैं. मुझे लगता है कि कुछ कर पाएं. सच तो है कि हम पेपर नहीं करा पा रहे हैं. गुढ़ा किसी का नाम लिए बिना सरकार पर हमलावर थे.
Rajasthan: राहुल गांधी के समझाने-बुझाने का दिखा असर, CM अशोक गहलोत बोले- सभी मिलकर लड़ेंगे चुनाव