RPSC Paper Leak Case: पेपर लीक मामले में राजस्थान की एसओजी ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा को आज गिरफ्तार कर लिया है. आरपीएससी के ड्राइवर गोपाल सिंह और बाबूलाल कटारा के भांजे विजय कटारा को भी गिरफ्तार कर लिया है. एसओजी ने यह कार्रवाई सीनियर अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के पेपर लीक मामले में की है. इन तीनों आरोपियों से एसओजी पूछताछ कर रही है. 


जानकारी के अनुसार, एसओजी यह भी पूछताछ करने में जुटी है कि आखिर कैसे आरपीएससी के जरिये आरोपी शेर सिंह को पेपर दिया गया। यह मामला खूब चर्चा में रहा है.


यहां निभा चुका है जिम्मेदारी 
गिरफ्तार बाबूलाल कटारा उदयपुर के माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (टीआरआई) के निदेशक (सांख्यिकी) पद पर रह चुके हैं. ढाई साल पहले राज्य सरकार ने उन्हें राजस्थान लोक सेवा आयोग में सदस्य नियुक्त किया था. वह मूलत: डूंगरपुर जिले के मालपुर गांव के हैं.


सीएम ने किया ट्वीट 
इस मामले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है कि सेकंड ग्रेड टीचर पेपर लीक के मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सदस्य बाबूलाल कटारा एवं अन्य 2 आरोपियों को SOG ने हिरासत में लिया है. युवाओं के हितों से खिलवाड़ करने वाला किसी भी स्तर का व्यक्ति हो, सरकार उसे सख्त से सख्त सजा दिलवाना सुनिश्चित करेगी.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Corona: भरतपुर में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज, जानिए अस्पतालों में क्या है व्यवस्था