Rajasthan Politics: राजस्थान में राजनेता चुनावी मोड में आ गए हैं, क्योंकि इसी साल के अंत में राजस्थान विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में जुबानी जंग में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. BJP, कांग्रेस और RLP के बीच चुनाव में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी और पेपर लीक का है. राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विपक्ष के नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि ये (राजस्थान सरकार) बेरोजगारों को नौकरियां नहीं देना चाहते हैं. सीबीआई जांच की मांग की जा रही है, तो मैं कहना चाहता हूं कि हमने कब रोका है? विपक्ष को तो राजनीति के लिए नौटंकी करनी है.
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवात ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- 'कमाल है पेपर चोरी आप कराएं, परीक्षा रद्द आप कराएं और बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार हमें ठहराएं! तो आप सरकार में क्या ढोलक बजाने बैठे हैं?'
'विपक्ष केवल राज्सथान पेपर लीक की बात करता है, गुजरात की नहीं'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पेपर लीक मामले में विपक्ष की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच के लिए कौन मना कर रहा है? 15 परीक्षाओं के पेपर लीक हो गए. मध्य प्रदेश और हरियाणा में बीजेपी की सरकार है, वहां पर 8-10 साल से ही कोई भर्ती परीक्षा नहीं हो पा रही है. सीबीआई जांच करने के लिए किसने इन्हें रोका है?
विपक्ष तो यह चाहता है कि एक भी नौकरी राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को नहीं मिले, जिससे हम यह कह सके कि देखो कांग्रेस की सरकार में बेरोजगारों को नौकरियां नहीं दीं. इसलिए इनको वोट नहीं देना है. गुजरात पेपर लीक मामले पर कुछ नहीं बोल रहे हैं.
'जल्द से जल्द परीक्षा कराकर नौकरियां देगी सरकार'
सांसद किरोड़ी लाल पर हमला बोलते हुए कहा कि किरोड़ी लाल जी तो खुद सांसद हैं, वो तो पूरे देश के हैं. तो कहना नहीं चाहिए यह तो यहां लोगों के बीच बैठकर नौटंकी कर रहे हैं. इनको थोड़ी बहुत भी शर्म नहीं है. बेरोजगारों के साथ ये जो कर रहे हैं, इससे जले पर नमक छिड़कने का काम किया जा रहा है. इनको कहना चाहिए कि जल्द से जल्द भर्ती परीक्षाएं पारदर्शिता से प्रदेश में करवाई जाएं. यह मांग होनी चाहिए. यह तो उल्टी मांग कर रहे हैं कि रोक दो सारी नौकरियां. क्यों रोक दो भाई? पेपर आउट हो गया, उसको सजा कानून से मिलेगी. हमारी कांग्रेस की सरकार जल्द से जल्द परीक्षाएं कराएगी और बेरोजगार युवाओं को नौकरियां देगी.
यह भी पढे़ं: Rajasthan Politics: पूर्वी राजस्थान में BJP को मिली थी बस एक सीट, इस बार गहलोत के 'जादू' की पार्टी ने क्या ढूंढी काट?