RPSC Paper Leak: सीनियर टीचर प्रतियोगी परीक्षा 2022 (RPSC 2nd Grade Teacher 2022 question paper leaked) के पेपर लीक मामले में कुल 45 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 43 जालौर जिले के ही रहने वाले हैं जिसमें 6 लड़कियां भी शामिल हैं. इनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. राजस्थान के डीजीपी ने कल ही अभ्यर्थियों को डिबार करने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग को पत्र लिख दिया था. नकल गिरोह में शामिल ये 45 लोग अब किसी भी परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे.


वहीं, सरकार ने कल शाम को ही हेड मास्टर सुरेश कुमार, वरिष्ठ शिक्षक रावताराम, कनिष्ठ सहायक पुखराज और ग्रेड सेकेंड टीचर भागीरथ को निलंबित कर दिया था. अब इन सभी को बर्खास्त करने की कार्रवाई की जा रही है.


डीजीपी ने लिया था बड़ा एक्शन
पेपर लीक की खबर के बाद से राजस्थान पुलिस एक्टिव हो गई थी. महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने बताया कि नकल कराने का प्रयास करने वालों के रिकॉर्ड को खंगाला जाएगा एवं इन तत्वों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी.  नकल कराने में लिप्त आपराधिक तत्वों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत  कार्यवाही करने पर विचार किया जा रहा है.


पुलिस महानिदेशक ने बताया कि नकल कराने वाले गिरोहों में शामिल अपराधियों की संपत्ति भी जब्त करने के लिए पासा कानून में संशोधन सुझाया जा रहा है. पासा कानून के अनुसार व्यक्ति को बिना किसी सार्वजनिक प्रकटीकरण के एक वर्ष तक की अवधि के लिए हिरासत में रखा जा सकता है.


रीट की भांति होगी कार्रवाई
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि भर्ती परीक्षाओं को स्वच्छ एवं निष्पक्ष ढंग से करवाने के लिए राजस्थान पुलिस तत्पर है.  इसी का परिणाम है कि निरंतर ऐसे नकल गिरोहों को पकड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि रीट की भांति ही इस बार भी नकल गिरोह को शिकंजे में लेकर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी. वहीं विपक्ष भी इस बार खुलकर मैदान में उतर आया है. तमाम संगठन भी पेपर लीक मामले को लेकर आंदोलन की चेतावनी दे चुके हैं.


इनकी हुई गिरफ्तारी
इस मामले में जो लोग गिरफ्तार हुए हैं उनमें  दिनेश चौधरी,  जगदीश कुमार, कमलेश कुमार,  प्रकाश विश्नोई,  सुनील कुमार,  कपिल विश्नोई,  दिनेश विश्नोई,  सुरेश चौधरी,  नगेंद्र कुमार,  सुभाष कुमार,  मगनलाल,  सुनील कुमार,  रमेश पुरोहित,  श्रवण कुमार,  भेराराम,  सुखदेव,  नागराज,  लुणाराम, रमेश राम,  बदराराम,  लाभुराम,  सुरेश कुमार विश्नोई,  संतोष विश्नोई, गंगाराम मेघवाल, भजनलाल,  रमेश कुमार, सुनील विश्नोई, नितीश विश्नोई,  महेन्द्र कुमार, अर्जुन कुमार,  सांवलाराम,  सोवनीकुमारी, सरोज खोखर,  मेनका,  निवेदिता, रघुनाथराम,  केहराराम, अरविंद कुमार,  जयश्री, भजन लाल,  गणेश सियाल, जोधपुर, नरेश कुमार, रतनाराम, सुरेश कुमार, पीराराम शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: RPSC Paper Leak: उपेन यादव की सीएम गहलोत को बड़ी चेतावनी, कहा- '28 तक मांगें पूरी करें, वरना...'