RPSC Senior Teacher Recruitment GK Paper Leak: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के द्वारा आयोजित सीनीयर टीचर एग्जाम (Senior Teacher Exam) का पेपर लीक (Paper Leak) होने के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. वहीं राजस्थान के शिक्ष मंत्री बुलाकी दास कल्ला (BD Kalla) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित परीक्षा लीक करने वाले दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कर रहे हैं.


राजस्थान में पेपर आउट करने वालों को मिलेगी 10-12 साल की सजा


दरअसल शिक्ष मंत्री बुलाकी दास कल्ला का यह बयान पेपर लीक से होने से कुछ देर पहले का बताया जा रहा है. जिसमें वह नौकरियों के पेपर लीक करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त क़ानूनी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने इतने कड़े क़ानून बनाए है कि कोई पेपरलीक करने कीहिमाकत नहीं करेगा. शिक्ष मंत्री कल्ला ने इस दौरान कहा कि जो भी व्यक्ति पेपर आउट करेगा या पेपर आउट करने वाले दोषियों का सहयोगी बनेगा, उसे 10-12 साल की सजा होगी, इसके अलावा दोषियों के प्रॉपर्टी भी कुर्क की जायेगी. 


शिक्ष मंत्री ने कही थी ये बात


शिक्ष मंत्री ने कहा कि अब पेपर लीक पर सख्त कानून बनाया गया, आगे से इस तरह की हिमाकत करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि एक प्रतियोगी परीक्षा का उदाहरण देते हुए कहा कि, उम्मीद करते हैं कि आगे से इस तरह की होने वाली परीक्षाएं पूरी ईमानदारी से होंगी. कल्ला ने इतने सख्त कानूनों के बावजूद भी अगर कोई नकल करने की हिमाकत करेगा, तो प्रदेश सरकार के बनाए सख्त कानूनों के तहत सजा का हकदार होगा. 


शिक्ष मंत्री के दावे के बाद ही लीक हो गया पेपर


24 दिसंबर आयोजित हो रही वरिष्ठ अध्यापक पेपर परीक्षा का एक पेपर लीक हो गया. यह घटना शिक्ष मंत्री बुलाकी दास कल्ला के दावों की वीडियो के आने के कुछ ही देर बाद हुआ. शिक्षक भर्ती की सामान्य ज्ञान की परीक्षा जो शनिवार 9 से 11 बजे के बीच होने वाली थी, इससे पहले ही यह पेपर कुछ स्टूडेंट्स के पास पहुंच गया. उदयपुर में पुलिस ने एक बस को पकड़ा. छात्र उसी बस में बैठकर पेपर सॉल्व कर रहे थे. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस परीक्षा को निरस्त करने का आदेश दिया है.


यह भी पढ़ें:


RPSC Teacher Recruitment Paper Leak: चलती बस में 10-10 लाख में बिके सीनियर टीचर भर्ती के पेपर, मचा सियासी बवाल, धरना प्रदर्शन जारी