RPSC Paper Leak: नकल कराने वालों के खिलाफ रासुका लगाने की तैयारी, नकल विरोधी कानून को और सख्त बनाने के संकेत
paper leak: : पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद से प्रदेश सरकार नकल कराने में लिप्त आरोपियों की संपत्ति जब्त करने के लिए असामाजिक गतिविधि रोकथाम कानून-2018 में संशोधन करने पर विचार कर रही है.
RPSC Paper Leak Update : आरपीएससी सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक मामला अब सियासी मुद्दा बन गया है. विरोधी दलों को भी गहलोत सरकार ( Rajasthan government ) पर हमला बोलने का अच्छा मौका मिल गया है. इस बीच राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने शनिवार को कहा कि पुलिस नकल गिरोहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. नकल कराने में लिप्त आपराधिक तत्वों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA ) के तहत कार्रवाई करने पर विचार किया जा रहा है.
उन्होंने ये भी कहा कि नकल कराने का प्रयास करन वालों के रिकॉर्ड को खंगाला जाएगा. नकल कराने में लिप्त आपराधिक तत्वों के विरुद्ध रासुका ( NSA ) के तहत कार्रवाई करने पर विचार किया जा रहा है.
कानून में संशोधन की तैयारी
नकल कराने वाले गिरोहों में शामिल अपराधियों की संपत्ति जब्त करने के लिए असामाजिक गतिविधि रोकथाम कानून-2018 में संशोधन पर भी विचार किया जा रहा है. प्रस्तावित कानून के मुताबिक किसी व्यक्ति को एक वर्ष तक की अवधि के लिए हिरासत में रखा जा सकता है. डीजीपी ने कहा कि राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षाओं को पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से करवाने के लिए तत्पर है. सख्ती का ही नतीजा है कि लगातार ऐसे नकल गिरोहों को पकड़ा जा रहा है.
राजस्थान के डीजी उमेश मिश्रा का यह बयान पुलिस द्वारा शनिवार को द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सामान्य ज्ञान विषय के इम्तिहान से कुछ घंटे पहले 44 लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद आया है. आरपीएससी सीनियर टीचर परीक्षा ( RPSC Exam ) फिलहाल निरस्त कर दिया गया है. नकल करने का प्रयास करने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिबंधित करने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग को लिखा जा रहा है.
अब 29 जनवरी को होगा जीके का पेपर
बता दें कि राजस्थान पुलिस ने राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC ) द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान विषय के प्रश्नपत्र लीक ( Paper Leak ) मामले में शनिवार को कुल 44 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनकी गिरफ्तारी के बाद संबंधित विषय की परीक्षा कर दी गई है. अब इस विषय की परीक्षा 29 जनवरी को होगी.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Paper Leak: सरकारी टीचर निकला पेपर लीक का मास्टरमाइंड! 3 साल में 9वां केस होने से सियासी घमासान शुरू