RPSC Senior Teacher Recruitment GK Paper Leak: राजस्थान लोक सेवा आयोग की सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा का जीके पेपर लीक मामले में नया खुलासा हुआ है. 11 पन्नों की दर्ज एफआईआर में पुलिस ने घटना का विवरण दिया है. एफआईआर के मुताबिक, आरोपियों से जब्त पेपर में कुल 339 प्रश्न थे. आरपीएसी के जीके पेपर से मिलान में प्रश्न हूबहू 80 फीसद निकले. प्रश्नों को अभ्यर्थियों से बस में सॉल्व कराया जा रहा था. आरोपियों के खिलाफ 11 पन्नों की एफआईआर दर्ज कर अलग-अलग धाराएं जोड़ी गई हैं.
ये प्रश्न ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के पेपर में आने वाले थे
- कौन सा भारत की नैकलेस ऑफ डायमंड रणनीति का भाग नहीं है?
- किस मद का वर्ष 2020-21 में भारत के आयतों में सर्वाधिक हिस्सा था?
- राजस्थान राज्य मानवाधिकारी आयोग के कार्य निम्न में से कौनसे है?
- किस शासक ने अन्य शासकों को संविधान निर्मात्रि सभा में शामिल होने का आव्हान किया था?
- गणेश्वर सभ्यता की खोज किसने की थी?
- राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राजस्थान में कौनसी फसलों के समूह की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है.
- जनजाति उपयोजना (टीसपी) क्षेत्र किस वर्ष में प्रारंभ किया गया?
- हेंन सांग ने गुर्जरों की राजधानी किसे बताया?
- राष्ट्रपति द्वारा घोषित वित्तीय आपातकाल बिना संसद के अनुमोदन में कितने माह तक प्रभावित रहा सकता है?
- संम्प सभा कक स्थापना कब की गई थी?
- खिंची वाडा किसे कहा जाता है.
इन धाराओं में दर्ज हुआ है मुकदमा
- आईपीसी धारा 419, आईपीसी धारा 420, आईपीसी धारा 120-बी.
- राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधन का प्रयोग) अधिनियम, 1992 की धारा 3, 4, 6 और 6(a).
- राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम, 2022 की धारा 3, 6, 9 और 10.
80 प्रतिशत हूबहू मिलान में निकले जीके के प्रश्न पत्र से
एफआईआई के अनुसार, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों से प्रश्न पत्रों को जब्त कर लिया. आरपीएससी से उदयपुर पुलिस अधीक्षक के मेल पर 24 दिसंबर को होनेवाली वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान का पेपर प्राप्त हुआ. पेपर में 100 प्रश्न हजारों अभ्यर्थियों के पास आनेवाले थे. आरोपियों से जब्त प्रश्न मिलान की कार्रवाई में 80 प्रतिशत हूबहू निकले यानी कह सकते है 339 में से 80 प्रश्न पेपर में आने वाले थे.
Rajasthan Paper Leak: पेपर लीक को लेकर गहलोत सरकार पर जमकर बरसे शेखावत, कहा- मामले की हो CBI जांच