राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (RPSC RAS) मुख्य परीक्षा 2021 की तारीखें घोषित कर दी हैं. आधिकारिक नोटिस में दी जानकारी के अनुसार इस साल की आरपीएससी आरएएस परीक्षा 25 और 26 फरवरी 2021 के दिन आयोजित होगी. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने आरपीएससी आरएसी की प्री परीक्षा पास कर ली है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मुख्य परीक्षा का शेड्यूल देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – rpsc.rajasthan.gov.in


इतने पदों के लिए हो रही है परीक्षा –


राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन, आरपीएससी आरएएस परीक्षा का आयोजन कुल 988 पदों को भरने के लिए कर रहा है. ये भी जान लें कि मुख्य परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स की संख्या टोटल वैकेंसीज से 15 गुना ज्यादा होगी. परीक्षा तिथि से लेकर परीक्षा के सिलेबस तक इस एग्जाम के बारे में कोई भी जानकारी विस्तार से पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.  


परीक्षा का सिलेबस –


आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा में कुल चार पेपर होंगे. ये पेपर डिस्क्रिप्टिव या एनालिटिकल हो सकते हैं. इस बात का भी ध्यान रहे कि हर पेपर को सॉल्व करने के लिए कुल तीन घंटे का समय दिया जाएगा.


इन पेपरों में जनरल हिंदी और जनरल इंग्लिश, जनरल स्टडीज पेपर वन, टू और थ्री शामिल हैं. हर पेपर 200 अंकों का होगा. आरपीएससी ने परीक्षा का विस्तृत सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. कैंडिडेट तैयारी शुरू करने से पहले सिलेबस को ठीक से देख लें.


मोटे तौर पर परीक्षा में हिस्ट्री, इकोनॉमी, सोशियोलॉजी, जनरल साइंस एंड टेक्नोलॉजी, ग्रामर, कॉम्प्रीहेंसन आदि विषयों से प्रश्न आएंगे.


यह भी पढ़ें:


HTET 2021: हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई 


RSMSSB Recruitment 2021: आरएसएमएसएसबी ने जारी किया Motor Vehicle Sub Inspector पदों के लिए नोटीफिकेशन, यहां देखें आवेदन से जुड़ी अहम जानकारियां