RPSC RAS Prelims Admit Card 2023 Released: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) द्वारा राज्य और अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 के प्रवेश-पत्र आज आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए. इस परीक्षा में 6 लाख 97 हजार 51 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं.


यह परीक्षा 1 अक्टूबर को 46 जिलों में बनाए गए 2158 परीक्षा केंद्रों पर प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक होगी. आयोग सचिव ने कहा कि अभ्यर्थी जल्द समय रहते अपना-अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड करें. प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक और जन्म दिनांक प्रविष्ठ कर डाउनलोड किए जा सकते हैं. इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है. 
 
आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा. अभ्यर्थियों को सुरक्षा जांच और पहचान के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय पूर्व ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होना होगा. आयोग द्वारा आयोजित वस्तुनिष्ठ भर्ती परीक्षाओं में अब प्रश्न-पत्र और ओएमआर शीट में 5वां विकल्प भी दिया जाएगा. यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो उसे पांचवे विकल्प का चयन करना होगा. 


 2 अभिजागरों को  किया जाएगा नियुक्त
अभ्यर्थी को सही उत्तर निर्दिष्ट करते हुए पांच में से केवल एक गोले को ओएमआर शीट पर नीले बॉल प्वाइंट पेन से गहरा कर भरना होगा. प्रत्येक प्रश्न के किसी एक विकल्प को भरना अनिवार्य होगा. यदि अभ्यर्थी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहे तो 5वें विकल्प का चयन कर भरना होगा. किसी भी विकल्प का चयन न करने पर प्रति प्रश्न 1/3 अंक काटे जाएंगे. अभ्यर्थी द्वारा 10 फीसदी से अधिक प्रश्नों में यदि किसी भी विकल्प का चयन नहीं किया जाता है, तो उसे उस परीक्षा के लिए अयोग्य ठहरा दिया जाएगा. सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक 24 अभ्यर्थियों पर 2 अभिजागरों को नियुक्त किया जाएगा. 


राजकीय परीक्षा केंद्रों पर 50 फीसदी अभिजागर अन्य राजकीय संस्थाओं से और निजी परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक परीक्षा कक्ष में एक- एक राजकीय अभिजागर की अनिवार्यता के साथ 75 फीसदी तक राजकीय अभिजागर जिला कलेक्टर और समन्वयक के स्तर पर नियुक्त किए जाएंगे. इसके लिए शिक्षकों का कम्प्यूटरीकृत रेंडमाइजेशन करते हुए परीक्षा केंद्रों का आवंटन कर नियुक्त किया जाएगा.


Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बीजेपी कब जारी करेगी पहली सूची, सह प्रभारी विजया रहाटकर ने दिया ये जवाब