Rajasthan: नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने पूछा- 'गोविंद सिंह डोटासरा के कुनबे ने कौन सी चक्की का आटा खा लिया'
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस भर्ती 2018 परीक्षा का जिन्न बाहर निकल गया है. विपक्ष ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.
Rajasthan Paper Leak Case: पेपर लीक मामले में RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर विपक्ष कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कांग्रेस पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर जोरदार हमला बोला. राठौड़ ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा के कुनबे ने कौन सी चक्की का आटा खा लिया है. आरपीएससी के चेयरमैन की कृपा से डोटासरा का पूरा कुनबा आरएएस बन गया. उन्होंने आरोप लगाया कि गोविंद सिंह डोटासरा का बेटा आरएएस बना, बहू आरएएस बनी, बहू की बहन आरएएस बनी, साला आरएएस बना. उन्होंने पूछा कि कुनबा अचानक कैसे बुद्धिमान हो गया. ऐसी कौन सी चक्की का आटा खा लिया. आप जानते हैं बाबूलाल कटारा की चक्की का आटा था.
पेपर लीक मामले में हमलावर विपक्ष
आरपीएससी कार्यालय में पेपर हाथ में देकर आरएएस बनवा दिया. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को मैं वर्षों से जानता हूं. लक्ष्मणगढ़ में गोविंद सिंह डोटासरा मेरे पड़ोसी हैं. उन्होंने आरएएस भर्ती परीक्षा 2018 के परिणाम में तत्कालीन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर राजनीतिक पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इंटरव्यू में एक समान अंक मिला. राजनीतिक हस्तक्षेप से आरएएस रैंक को प्रभावित किया. राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को निराशा झेलनी पड़ रही है. उन्होंने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की. विपक्ष ने आयोग की पारदर्शिता धूमिल मिलने का भी आरोप लगाया. ट्विटर पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ के बयान को टैग कर यूजर पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से सवाल कर रहे हैं.
'गोविंद सिंह डोटासरा जवाब दें'
'आज तक जिसके घर में थानेदार नहीं बना, अचानक बहन, बेटा, बहू सब कैसे RAS बन गए? राजस्थान के बच्चों का भविष्य खराब करने वाले वाले इस आदमी पर CBI जांच बिठाई जाए, सब राज कुछ ही दिन में उगल देगा.'
#गोविंद_डोटासरा जवाब दे...
— शेखावत_साहब™ (@Shekhawat_RJ234) April 19, 2023
आज तक जिसके घर में थानेदार नही बना, और एकाएक ये बहन, बेटा, बहु सब केसे RAS बन गए...?
राजस्थान के बच्चो का भविष्य खराब करने वाले वाले इस आदमी पर CBI जांच बैठाई जाए, सब राज उगल देगा कुछ ही दिन में ये।
सबसे पहले भांडा फोड़ा था मेने उस समय।#नाथी_का_बाड़ा pic.twitter.com/xUvLNchwu5