Rajasthan Public Service Commission Exam: राजस्थान के सात जिलों में रविवार को सहायक प्रोफेसर, पुस्तकालयाध्यक्ष और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (पीटीआई) के चयन के लिए सामान्य ज्ञान परीक्षा में 50 फीसदी से कम अभ्यर्थी उपस्थित हुए. परीक्षा शांतिपूर्ण रही और राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) को किसी भी गड़बड़ी या धोखाधड़ी की घटना की सूचना नहीं मिली.
मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि ये परीक्षा अजमेर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर में रविवार दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित की गई. परीक्षा के लिए कुल 1,97,766 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन केवल 98,601 उम्मीदवार (49.86 फीसदी) ही उपस्थित हुए. जोधपुर में 57.10 अभ्यर्थी फीसदी उपस्थित हुए.
आरपीएससी ने आयोजित की थी परीक्षा
वहीं बीकानेर में 54.28, अजमेर में 48.52, भरतपुर में 48.39, बीकानेर में 54.28, कोटा में 38.92 और उदयपुर में 33.86 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की गहन जांच की गई. साथ ही परीक्षा जारी रहने के दौरान आरपीएससी के नियंत्रण कक्ष को विभिन्न परीक्षा केंद्रों से नियमित फीडबैक और वीडियो मिलते रहे. बता दें राज्य लोक सेवा आयोग ने आरपीएससी सहायक प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और पीटीआई भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया है.
वहीं सामान्य अध्ययन पेपर-III परीक्षा सात जनवरी, 2024 को होगी. अभ्यर्थी अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग का लक्ष्य इस भर्ती अभियान के माध्यम से सहायक प्रोफेसर, शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक और लाइब्रेरियन के पद के लिए 533 रिक्तियां भरना है. पीसीएस परीक्षा-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं, भर्ती के लिए 220 पद उपलब्ध हैं. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्रक्रिया पूरी करनी होगी और एक ओटीआर नंबर प्राप्त करना होगा.