RPSC Recruitment: राजस्थान सीनियर शिक्षक भर्ती की तीसरी लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों की कब होगी काउंसलिंग? जानें डिटेल
RPSC Recruitment 2022 News: सीनियर टीचर (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 की थर्ड लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों की काउंलिंग 15 जुलाई से होगी. इसकी पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर दी गई है.
Rajasthan RPSC Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सीनीयर टीचर (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 की 3 जुलाई से 5 जुलाई 2024 तक विचारित लिस्ट (considered List) जारी की गई. छह विषयों की अतिरिक्त विचारित लिस्ट में शामिल 1,539 अभ्यर्थियों की एलिजिबिलिटी टेस्ट काउंसलिंग के माध्यम से 15 से 22 जुलाई 2024 तक आयोग ऑफिस में निर्धारित समय ओर कार्यक्रम के तहत होगी. फिलहाल इसकी पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर दी गई है.
आयोग सचिव ने बताया कि पहले इस परीक्षा के अभ्यर्थियों का एलिजिबिलिटी टेस्ट 5 फरवरी से 9 फरवरी 2024 तक आयोजित किया गया था. इसमें अधिक संख्या में अभ्यर्थियों के अपसेंट रहने की वजह से परीक्षा के छह विषयों की अतिरिक्त विचारित सूचियां 22 अप्रैल से 25 अप्रैल 2024 तक जारी की गई. इसके बाद 13 मई से 17 मई 2024 तक एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन किया गया था.
इन विषयों की जारी हुई थी लिस्ट
इसमें भी अधिक संख्या में अभ्यर्थियों के न पहुंचने की वजह से साइंस, मैथ, सोशल साइंस, हिन्दी, संस्कृत और इंग्लिश की थर्ड विचारित सूचियां जारी की गई थी. राजस्थान में जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रोजगार के लिए लगातार बयान दे रहे हैं. वहीं अब प्रक्रियाधीन भर्ती परीक्षाओं को समय सीमा में कराने और भर्ती परीक्षाओं को तुरंत निर्धारित किए जाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक प्रमुख शासन सचिव (कार्मिक विभाग) की अध्यक्षता में होगी. इस बैठक में राजस्थान लोक सेवा आयोग और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव भी शामिल होंगे.
आयोग सचिव ने बताया कि बैठक में राजस्थान लोक सेवा आयोग और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अगले साल आयोजित की जाने वाली कई भर्ती परीक्षाओं की डेट और उनसे संबंधित परीक्षार्थियों, अन्य हितधारकों और अन्य भर्ती संस्थाओं की परीक्षाओं के सेम डेट पर विचार कर परीक्षाओं को जल्द करवाने के संबंध में फैसला लिया जाएगा.