Rajasthan Assistant Engineer CIVIL Exam Date 2023: राजस्थान लोक आयोग (RPSC) की ओर से सहायक अभियंता (सिविल) भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन 21 मई को जयपुर और अजमेर जिला मुख्यालयों पर होंगे. परीक्षा के लिए तैयारियां की जा रही हैं. यह परीक्षा दोपहर 3.30 बजे से 5.30 बजे के बीच करवाई जाएंगी. वहीं आयोग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार अभ्यर्थी आज (14 मई) से एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर परीक्षा हेतु जिला आवंटन की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. वहीं भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से तीन दिन पूर्व आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर डाउनलोड होंगे.


ऐसे डाउनलोड करे एडमिट कार्ड
जिन अभ्यर्थियों ने सहायक अभियंता (सिविल) भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर एडमिट कार्ड सेक्शन में जाकर एप्लीकेशन नंबर और बर्थ डेट डालकर डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही एसएसओ पोर्टल के रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.


एग्जाम देने वाले अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान
एग्जाम शुरू होने से एक घंटा पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा, उसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहचान हेतु मूल आधार कार्ड या उसकी अनुपस्थिति में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा. एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोरोना के संबंध में जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा.


सहायक अभियंता के 41 पदों के लिए हो रही भर्ती
आरपीएससी द्वारा स्वायत्त शासन विभाग में सहायक अभियंता (सिविल) के 41 पदों के लिए होने वाली भर्ती में राजस्थान का सामान्य ज्ञान, कला-संस्कृति, इतिहास और भूगोल और सिविल अभियांत्रिकी की नॉलेज होना जरूरी है. इसके अलावा हिंदी और राजस्थानी भाषा की भी समझ होना जरूरी है.



Rajasthan Politics: '15 साल में 15 बार भी नहीं हुई वसुंधरा से बातचीत', पायलट के आरोप पर गहलोत की सफाई, जानें CM ने ऐसा क्यों कहा