RPSC School Lecturer Bharti 2022: संस्कृत शिक्षा विभाग में स्कूल लेक्चरर के लिए निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
RPSC School Lecturer Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने संस्कृत शिक्षा विभाग में स्कूल लेक्चरर के 102 पदों पर भर्ती निकाली है. 16 मई से भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है.
RPSC School Lecturer Recruitment 2022: गहलोत सरकार बेरोजगारों को नौकरियां देने के लिए विभिन्न विभागों में लगातार भर्तियां कर रही है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने संस्कृत शिक्षा विभाग (Department of Sanskrit Education) में स्कूल लेक्चरर (School Lecturer) के 102 पदों पर भर्ती निकाली है. 16 मई से भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 14 जून तक आवेदन कर सकेंगे. भर्ती पांच अलग-अलग विषयों की होगी. लेक्चरर हिंदी के 28, अंग्रेजी के 26, सामान्य व्याकरण के 25, साहित्य के 21 और व्याकरण के 2 पद हैं. 18 से 40 वर्षीय युवक (एक जुलाई, 2022 तक) नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी का चयन परीक्षा से किया जाएगा. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप में होंगे. परीक्षा केंद्र और तारीख की जानकारी आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद तय की जाएगी.
ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
अभ्यर्थियों को आयोग के पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध ऑनलाइन लिंक को क्लिक या एसएसओ पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा. सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करना होगा.
ओटीआर में देनी होगी ये जानकारी
पहली बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करने के लिए अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकेंडरी / समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस आईडी में से किसी एक आईडी प्रूफ की जानकारी भरनी होगी. साथ ही अनिवार्य रूप में डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. अभ्यर्थी को परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद वेबसाइट पर ऑनलाइन पेमेंट करना होगा. एप्लिकेशन आईडी जनरेट करनी होगी. वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा.
Rajasthan: पुष्कर से अमेरिका भेजी जा रही 3 करोड़ का ड्रग्स बरामद, क्राइम ब्रांच ने किया बड़ा खुलासा
इतना लगेगा परीक्षा शुल्क
- सामान्य (अनारक्षित) वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए 350 रुपए
- राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए के लिए 250 रुपए
- निःशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, ऐसे आवेदक के लिए 150
- टीएसपी क्षेत्र के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के आवेदक के लिए 150 रुपए
किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन/सूचना/स्पष्टीकरण के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के परिसर स्थित स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अथवा दूरभाष संख्या- 0145-2635212 एवं 0145-2635200 पर संपर्क किया जा सकता है. सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के नाम पत्र भी भेज सकते हैं.
Banswara News: पत्नी की मौत के 10 मिनट बाद पति ने भी छोड़ी दुनिया, जानें पूरा मामला