RPSC Senior Teacher Exam: किसी और की जगह परीक्षा दे रहा 'मुन्ना भाई' गिरफ्तार, 25 लाख में किया था सौदा
Rajasthan News: हैरानी की बात ये है कि डमी छात्र ने आराम से बैठकर परीक्षा दी और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. इसमें कहीं न कहीं परीक्षा केंद्र प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है.
RPSC Senior Teacher Exam: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आज आरपीएससी द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा (RPSC Senior Teacher Exam) आयोजित की गई. पहली पारी में चल रही परीक्षा के दौरान मुखबिर की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक ऐसे मुन्ना भाई (Munna Bhai) को पकड़ा जो किसी अन्य अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहा था. इसमें कहीं ना कहीं परीक्षा केंद्र प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है क्योंकि मुन्ना भाई किसी दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे चुका था और बाहर निकल रहा था तभी सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे गेट के बाहर से दबोच लिया.
सेंटर अधीक्षक को नहीं लगी डमी छात्र की भगक
गौरताब है कि राजस्थान में हाल-फिलहाल में कई प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक होने की घटनाएं सामने आई हैं. आज आरपीएससी द्वारा सीनियर टीचर संस्कृत एजुकेशन की परीक्षा का आयोजन पूरे प्रदेश में हो रहा है. परीक्षा के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई है लेकिन इसके बावजूद एक मुन्ना भाई प्रशासन की आंख में धूल झौंकते हुए.
परीक्षा केंद्र में घुस गया और यही नहीं उसने बड़े आराम से किसी दूसरे की जगह परीक्षा दी, लेकिन जैसे ही वो परीक्षा देकर जाने लगा, उसे तुरंत पुलिस ने परीक्षा केंद्र के गेट पर ही दबोच लिया. हैरानी की बात ये है कि परीक्षा केंद्र अधीक्षक को इसकी भनक ही नहीं लगी कि एक डमी परीक्षार्थी भी परीक्षा दे रहा है. इसे सेंटर अधीक्षक की लापरवाही ही माना जायेगा.
कानपुर का रहने वाला है आरोपी, 25 लाख में हुआ था सौदा
पुलिस द्वारा पड़े गए मुन्नाभाई ने पूछताछ में बताया है कि उसका नाम ऋषभ कटिहार (25) है और वह उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिरेचा महू का रहने वाला है और बीटेक पास कर चुका है. उसने बताया कि वह थाना हिण्डौन सदर के गांव लहचौरा के आशिक अली के स्थान पर परीक्षा दे रहा था और उसने इसके लिए 25 लाख में सौदा तय किया था. जानकारी के अनुसार आरपीएससी द्वारा आज सीनियर अध्यापक की संस्कृत विभाग के सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन हुआ था.
मथुरा गेट थाना क्षेत्र में स्थित श्री गुरु हरकिशन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परीक्षा केंद्र पर पहली पारी की परीक्षा में आशिक अली की जगह कानपुर निवासी ऋषभ कटिहार ने परीक्षा दी. जैसे ही वह परीक्षा देकर बाहर निकला पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस पूरी घटना में हैरानी की बात ये रही की डमी छात्र ने परीक्षा भी दे दी और किसी को पता भी नहीं चला.
क्या कहना है पुलिस का
मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ गुर्जर ने बताया कि आज मुखबिर से सूचना मिली थी कि श्री गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल में एक डमी परीक्षार्थी बैठा है, इस पर जांच की गई तो आसिफ खान की जगह पर ऋषभ कटियार नामक शख्स को परीक्षा देते हुए पाया गया. पुलिस ने कहा कि इस सम्बन्ध में विस्तृत जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: