RPSC Senior Teacher Exam Date 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने सीनियर टीचर (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 की तारीखों का एलान कर दिया है. 8 विभिन्न विषयों के कुल 9760 पदों के लिए आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं का आयोजन 21 दिसंबर से 27 दिसंबर 2022 तक किया जाएगा. इसके लिए आयोग ने एग्जाम से जुड़ी पूरी डिटेल साझा कर दी है.
लोक सेवा आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि, अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल में लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल में उपलब्ध नोटिफिकेशन लिंक के जरिए परीक्षा के लिए आवंटित जिले की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. एडमिशन कार्ड एग्जाम डेट से 4 दिन पहले आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी जल्द से जल्द प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें. प्रत्येक प्रश्न-पत्र के लिए अलग-अलग एडमिट कार्ड लेकर एग्जाम सेंटर पर उपस्थित होना होगा. प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र क्रमांक और बर्थ डेट डाल कर डाउनलोड किए जा सकते हैं. इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है.
एग्जाम सेंटर पर मास्क के इन दस्तावेजों की होगी जरुरत
एचएल अटल ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहना जरुरी है. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य और केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का पूर्णतः पालना करना होगा. उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर आना जरुरी है.
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर से मूल आधार कार्ड लेकर आना जरुरी है. आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में दूसरे मूल फोटो के साथ पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस लेकर भी आ सकते हैं. यदि किसी अभ्यर्थी के पास मूल फोटो के साथ आईडी कार्ड नहीं है तो उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
परीक्षा में कोरोना मरीजों के लिए होगी अलग व्यवस्था
इस बार कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी को परीक्षा दिनांक से एक दिन पूर्व शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट और दूसरे दस्तावेजों के साथ ईमेल examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in पर सूचित करना आवश्यक होगा. निर्धारित अवधि में सूचना प्राप्त होने पर आयोग की ओर से कोरोना संक्रमण से ग्रसित अभ्यर्थियों के लिए समुचित व्यवस्था की जा सकेगी.
तीन ग्रुपों में इस डेट में होगी परीक्षा
आयोग ने परीक्षा संचालन के लिए विषयों को 3 ग्रुपों ए, बी और सी में बांटा है. निर्धारित कार्यक्रमानुसार ग्रुप ए की परीक्षा के तहत 21 दिसंबर 2022 को सुबह 9 से 11 बजे तक सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान, दोपहर 2 से 4.30 बजे तक सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसी प्रकार 22 दिसंबर 2022 को सुबह 9 से 11 बजे तक ग्रुप बी में शामिल विषयों के सभी अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान परीक्षा, जबकि दोपहर 2 से 4.30 बजे तक हिन्दी विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
23 दिसंबर 2022 को सुबह 9 से 11.30 बजे तक अंग्रेजी और दोपहर 2 से 4.30 बजे तक उर्दू विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 24 दिसंबर 2022 को सुबह 9 से 11 बजे तक ग्रुप सी में शामिल विषयों के सभी अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान परीक्षा और दोपहर 2 से 4.30 बजे तक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित की जाएगी. 26 दिसंबर 2022 को सुबह 9 से 11.30 बजे तक संस्कृत विषय और दोपहर 2 से 4.30 बजे तक गणित विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी. पंजाबी विषय की परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर 2022 को सुबह 9 से 11.30 बजे तक किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: