RPSC senior Teacher Recruitment GK Paper Leak:  राजस्थान पब्ल्कि सर्विस कमिशन सीनियर टीचर भर्ती जीके पेपर लीक होने की सूचना फैसते ही लाखों अभ्यर्थी सन्न रह गए। इसके बाद शनिवार को पूरे पूरे राजस्थान में बवाल मच गया। अजमेर लोक सेवा आयोग दफ्तर के सामने सुबह से धरना प्रदर्शन जारी हैं। माना जा रहा है कि आरपीएससी सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा जीके के पेपर दस दस-दस लाख में बिके हैं। ताज्जुब की बात यह है कि इसका सौदा भी बस में हुआ और छात्रों ने बस में ही पेपर दिए.
 आरपीएससी सीनियर टीचर भर्ती जीके पेपर लीक ( RPSC senior Teacher Recruitment GK Paper Leak ) की सूचना ठीक उस समय आई जिस समय सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवार पेपर शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. ठीक उसी समय पेपर लीक होने और रद्द होने की सूचना पाकर परीक्षा में शामिल तीन लाख से परीक्षा भौचक्के रह गए.


अजमेर सहित प्रदेश के कई शहरों में हंगामा जारी 
बता दें कि 24 नवंबर को राजस्थान में सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा होनी थी, लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले जीके का पेपर लीक हो गया। इसके बाद आनन-फानन में सुबह 9 बजे परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले पेपर रद्द कर दिया गया. इसका सबूत यह है कि उदयपुर में 44 स्टूडेंट्स बस में पेपर सॉल्व करते पकड़े गए हैं. पेपर लीक होने के बाद से पूरे राजस्थान में हंगामा मचा है। अजमेर, उदयपुर, अलवर, कोटा समेत कई शहरों में छात्रों का सुबह से ही हंगामा जारी है. 


आरपीएससी सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा में शामिल छात्रों को कहना है कि पेपर लीक की घटना गलत है. गहलोत सरकार राजस्थान मॉडल का बढ़ चढ़कर सुशासन का दावा करती है, लेकिन पेपर लीक की घटना ने साबित कर दिया है कि भ्रष्टाचार का खेल पहले की तरह जारी है. 


वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पेपर लीक मामले में त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गहलोत सरकार राजस्थान मॉडल की बढ़ चढ़कर दावे करती है लेकिन प्रदेश में हो कुछ और रहा है. पेपर लीक की घटना उनके उसी सक्सेसफुल मॉडल का प्रतीक है। अब उन्हें इसका जवाब देना होगा। 


यह भी पढ़ें: Politics Over Paper Leak: किरोड़ी लाल मीणा ने की पेपर लीक की CBI जांच की मांग, CM गहलोत पर लगाए ये आरोप