राजस्थान के छात्रों के लिए बढ़िया खबर है. आरपीएससी ने स्टेट सर्विस एग्जाम्स के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू कर दी है. अब छात्र इस सुविधा का लाभ उठाकर आवेदन में लगने वाले समय को कम कर सकते हैं. राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन कुछ समय से इस सर्विस को शुरू करने पर विचार कर रहा था और अंततः ये सुविधा आरंभ कर दी गई है.
आरपीएससी के पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन फैसिलिटी का फायदा उठाया जा सकता है. इस पर आवेदन करने पर कैंडिडेट्स को एक स्पेशल नंबर और आईडी मिलेगी जिसका इस्तेमाल वे अलग-अलग परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय कर सकते हैं.
लंबे समय से उठ रही थी मांग –
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में बात करते हुए आरपीएससी के चेयरमैन शिव सिंह राठौड़ ने कहा कि इस सुविधा की डिमांड बहुत समय से थी. अब इसका लिंक राज्य सरकार के एसएसओ पोर्टल पर एड कर दिया गया है.
हर साल लाखों स्टूडेंट्स करते हैं अप्लाई –
हर साल लाखों स्टूडेंट्स आरपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं के लिए अप्लाई करते हैं. हर परीक्षा के लिए कैंडिडेट को अलग-अलग फॉर्म भरना होता है. वन टाइम रजिस्ट्रेशन फैसिलिटी के आने से कैंडिडेट एक ही बार फॉर्म भरकर इसका फायदा बार-बार उठा सकते हैं.
होगी समय और मेहनत की बचत –
एक बार ऑनलाइन आवेदन करने और अपना सारा डेटा भरने में स्टूडेंट्स को बहुत समय लग जाता है. वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सहायता से कैंडिडेट वही डेटा बार-बार इस्तेमाल कर सकते हैं बस उन्हें एग्जाम जोड़ते जाना होगा. इससे उनके समय की भी बचत होगी और गलती होने के चांस भी कम हो जाएंगे.
अगर एक बार कैंडिडेट ठीक से आवेदन-पत्र भर देता है तो उसे बार-बार परेशान नहीं होना पड़ेगा. इससे समय बचेगा और मेहनत भी साथ ही गलती की गुंजाइश भी कम हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: