Udaipur News: RRR नाम सामने आते ही साउथ फिल्म RRR के दृश्य दिमाग में आने लगते हैं क्योंकि वह सुपर हिट मूवी रही. लेकिन उदयपुर में भी एक RRR सिस्टम शुरू हो रहा है, जिसका नाम तो फिल्मी है, लेकिन काम ऐसा की हर जगह उसकी शुरू होने से पहले ही तारीफ हो रही है.
उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले की नगर पालिका धरियावद से इसकी शुरुआत होने जा रही है. इस अभियान का नाम 'मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर' रखा गया है जिसका 20 मई से शुभारंभ होगा. यह स्वच्छ भारत मिशन जो चल रहा है उसी में एक पार्ट है जिसमें धरियावद नगर पालिका से शुरू किया जा रहा है. इसमें पुराने कपड़े लाओ और दूसरे पसंद कर के जाने वाला सिस्टम होगा. जानते हैं क्या है यह RRR योजना.
क्या है RRR सिस्टम?
नगर पालिका के अधिशाषी अभियंता कुंदन देथा ने बताया कि देशभर में जो स्वच्छता अभियान चल रहा है, इसी में जागरूकता लाने के लिए नई पहल है. इसकी शुरुआत धरियावद में 20 मई से हो जाएगी. इसमें RRR का अर्थ है, रिड्यूस, रीयूज और रीसायकल. यानी आप घर से कोई भी ऐसी वस्तुएं दे सकते हैं जो आपके काम मे नहीं आ रही है. जिन्हें आप मौका देख फेंकने ही वाले हैं. पहले उन वस्तुओं को रिड्यूस करेंगे. इसके बाद जो काम मे आने वाली है उन्हें रियूस करने लायक बनाएंगे, जो इन दोनों में काम नहीं आएगी उन्हें रिसाइकल करेंगे.
पहले चरण में 5 सेंटर
उन्होंने बताया कि आपके घर में कई ऐसे कपड़े, किताबे, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, चप्पल-जूते सहित अन्य सामान होते है जो काम में नहीं आ रहे होते है. बस वह घर के पड़े रहते हैं और आप मौका देख फेंकने वाले हैं. लेकिन कचरा ही बढ़ाएंगे. ऐसी वस्तुओं को हम लेंगे. जो ठीक हो सकती है उन्हें ठीक करवाएंगे. इनके कलेक्शन के लिए 20 वार्ड में 5 सेंटर बनाए हैं. यह ऐसी जगह है जहाँ हर कस्बे वासियों की पहुंच हो पाएगी. कोई भी वस्तुएं देने आएगा तो नोट किया जाएगा. साथ ही इन्हें जरूरतमंदों को निशुल्क दी जाएगी इसका भी नोट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- टीना डाबी पर एक्शन के मूड में गहलोत सरकार, प्रताप सिंह खाचरियावास बोले- 'गलत किया जवाब देना होगा'