Rajasthan Forest Guard 2022 Exam: राजस्थान में सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा होने वाली है. वनपाल और वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा को रीट से भी बड़ा माना जाता है. वनपाल भर्ती परीक्षा रविवार 6 नवंबर को एक चरण में है. वहीं, वनरक्षक भर्ती एग्जाम 12-13 नवंबर को दो चरणों में हो रहे हैं. दोनों एग्जाम के लिए 21 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है. बताया जा रहा है कि कुल 2399 पर भर्ती के लिए ये परीक्षाएं हो रही हैं. इनमें वनपाल के 99 और वनरक्षक के 2300 पद हैं.
जानकारी के मुताबिक, 21 लाख में से 2.83 लाख कैंडिडेट्स वनपाल और वनरक्षक दोनों की परीक्षाएं देने वाले हैं. RSMSSB की ओर से वनपाल और वनरक्षक पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. वनपाल के 99 पदों के लिए 5,59,823 उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है. वहीं, वनरक्षक के 2300 पदों के लिए 16,36,516 एप्लीकेशन आई हैं.
यह भी पढ़ें: Kota News: एनआईटी-ट्रिपल आईटी में फाइनल प्रवेश के लिए 9 नवंबर तक करना होगा फिजिकल रिपोर्ट, जारी की गई रैंक
6775 एग्जाम सेंटर्स
ऐसे में बताया जा रहा है कि कुल 19.13 लाख उम्मीदवार ऐसे हैं, जो फिजिकली इस एग्जाम के लिए आएंगे. जानकारी के मुताबिक, कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से कुल 6775 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. इनमें 1718 सेंटर्स वनपाल भर्ती के लिए हैं और बाकी 5057 सेंटर्स केंद्र वनरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए.
कैंडिडेट्स को मिलेगा फ्री बस सफर, बनाए गए अस्थायी स्टेशन
बता दें, इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए राजस्थान में फ्री रोडवेज बस की सुविधा दी जा रही है. एंट्रेंस कार्ड दिखाकर फ्री में सफर किया जा सकता है. एग्जाम के एक दिन पहले और एक दिन बाद तक कैंडिडेट्स का आना जाना लगा रहता है. इसलिए प्रशासन ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है. उम्मीदवारों को राहत देने के लिए की जिलों में अस्थायी बस अड्डे भी बनाए गए हैं, ताकि लोग अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच सकें.