RSMSSB CET Exam 2022: RSMSSB सीनियर सेकेंडरी लेवल सीईटी परीक्षा की डेट जारी, जानें- कब जारी होगा एडमिट कार्ड?
Rajasthan News: उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर परीक्षाओं की डेट देख सकते हैं. वहीं आवेदन में संशोधन 13 जनवरी से 22 जनवरी तक किया जा सकता है.

Rajasthan News: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने आरएसएमएसएसबी सीईटी सीनियर सेकेंडरी 2022 (RSMSSB CET Sr Secondary 2022) एग्जाम की डेट जारी कर दी है. उम्मीदवार RSMSSB सीनियर सेकेंडरी लेवल के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा(CET) की परीक्षा तिथियों की जानकारी RSMSSB की आधिकारिक साइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से देख सकते हैं.
इस तारीख को होगी परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के मुताबिक परीक्षा 4, 5 और 11 फरवरी 2023 को होगी. यह परीक्षा दो पालियों में होगी पहली पाली 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी.
कब जारी होंगे प्रवेश पत्र
वहीं परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर ही नियत समय पर उपलब्ध करा दिये जाएंगे, जहां से उन्हें डाउनलोड किया जा सकता है.
13 जनवरी से कर पाएंगे आवेदन पत्र में संशोधन
जानकारी के लिए बता दें कि यदि इस परीक्षा के लिए किए गए आवेदन फॉर्म में यदि आपको कुछ एडिट (संशोधन) करना है तो आप कल यानी 13 जनवरी 2023 से एडिट कर पाएंगे. आवेगद पत्र में संशोधन 22 जनवरी 2023 तक किया जा सकता है. वहीं किसी भी संशोधन जैसे खुद का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, पता, शैक्षिक योग्य, जन्म तिथि, हस्ताक्षर या ऐसे किसी अन्य संशोधन के लिए उम्मीदवार को 300 रुपए जमा कराने होंगे. अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
जल्द जारी होगा राजस्थान 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल
राजस्थान 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जल्द दारी किया जाएगा. टाइम टेबल जारी होने के बाद उसे आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in. पर जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि इन बोर्ड परीक्षाओं के मार्च 2023 में होने की उम्मीद जताई जा रही है. जानकारी के अनुसार इस साल, आरबीएसई 2023 की अंतिम परीक्षा 100 प्रतिशत पाठ्यक्रम के साथ आयोजित करेगा।
यह भी पढ़ें:
Rajasthan: राजस्थानी लोक गीत सुनकर खुद को रोक नहीं पाए सोनू सूद, हारमोनियम बजाकर गाया गाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

