राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने साल 2022 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. बाकी परीक्षाओं के साथ ही कंप्यूटर अनुदेशक के दस हजार से ऊपर पदों के लिए होने वाली परीक्षा मई-जून में आयोजित होगी. इस परीक्षा के शेड्यूल के साथ ही बाकी परीक्षाओं की आयोजन तारीख से लेकर अन्य जानकारियों के लिए आप आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है - rsmssb.rajasthan.gov.in


वेबसाइट पर आरएसएमएसएसबी टैक्स असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, फार्मासिस्ट, पीटीआई, एलडीसी, जूनियर इंस्ट्रक्टर, वुमेन सुपरवाइजर आदि पदों के बारे में जानकारी दी गई है, जिसे आप चेक कर सकते हैं.


कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर परीक्षा होगी मई-जून में –


राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की बाकी परीक्षाओं के साथ ही कैंडिडेट्स को कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर परीक्षा के शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार था. दरअसल इस परीक्षा के माध्यम से कंप्यूटर अनुदेशक के कुल 10,157 पद भरे जाएंगे. कैंडिडेट्स इस परीक्षा के बारे में काफी समय से जानना चाह रहे थे. ये भी जान लें कि ये सांकेतिक जानकारी है क्योंकि इस परीक्षा के लिए अभी नोटिस रिलीज नहीं हुआ है.


कई और परीक्षाओं के लिए भी अभी नोटिस जारी नहीं हुआ है. ऐसे में कुल कितने पदों के लिए परीक्षा ली जाएगी ये अभी साफ नहीं है. इसके अलावा आरएसएमएसएसबी की बाकी मुख्य परीक्षाएं इस प्रकार हैं.


ये हैं कुछ मुख्य परीक्षा की तारीखें –


राजस्थान की मुख्य परीक्षाओं की तारीखें इस प्रकार हैं. इसमें वीडीओ की मुख्य परीक्षा के लिए भी मई का महीना तय किया गया है.


कंप्यूटर अनुदेशक परीक्षा – मई-जून 2022


ग्राम विकास अधिकारी – मेन्स मई 2022


एपीआरओ – 24 अप्रैल 2022


जेईएन भर्ती – 7,8,9 मई 2022


प्रयोगशाला सहायक भर्ती – 04 जून 2022


कनिष्ठ अभियंता कृषि अभियांत्रिकी – 18 और 19 जून 2022


पशुधन सहायक – जुलाई 2022


तहसील राजस्व, कनिष्ठ लेखाकार – सितंबर 2022


वनपाल व वनरक्षक – अक्टूबर 2022


सुपरवाइजर महिला अधिकारिता – नवंबर 2022


कनिष्ठ सहायक लिपिक ग्रेड II – दिसंबर 2022


यह भी पढ़ें:


Delhi School Closing-Reopening: स्कूल बंद हुए, खुले, फिर बंद, जानिए- 12 मार्च 2020 से अब तक दिल्ली के स्कूल बंद होने और खुलने की पूरी कहानी 


Online Education: हमारे देश में अभी भी 70 प्रतिशत बच्चे नहीं उठा पाते ऑनलाइन एजुकेशन का फायदा, स्टडी में हुए चौंकाने वाले खुलासे