RSMSSB Fireman Result 2021 Declared: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB Results 2021) ने राजस्थान फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर भर्ती (Rajasthan Fireman & Assistant Fire Officer Result 2021) परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो आरएसएमएसएसबी की इस परीक्षा (Rajasthan Sarkari Naukri) में बैठे हों, वे राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB Fireman Results 2021) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – rsmssb.rajasthan.gov.in इन चुने हुए कैंडिडेट्स को अब फिजिकल और प्रैक्टिकल टेस्ट के लिए जाना होगा.


कुछ दिनों में होगा तारीखों का एलान –


राजस्थान फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर भर्ती परीक्षा (Rajasthan Government Job) 2021 के नतीजे घोषित होने के बाद अब फिजिकल और प्रैक्टिकल टेस्ट की बारी है. इन परीक्षाओं की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है. इसलिए फिलहाल जारी हुई कैंडिडेट्स की लिस्ट पूरी तरह प्रोविजनल है.


ऐसे देखें रिजल्ट –



  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rsmssb.rajasthan.gov.in पर.

  • यहां Latest News Section में जाएं.

  • यहां उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो List of selected candidates for physical and practical test for Fireman or assistant fire officer.

  • दोनों परीक्षाओं के लिएं अलग-अलग दिए हैं. आपको जिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट देखना है उस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एक फाइल Download के लिए दिखेगा.

  • इस डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.

  • इतना करने पर फायरमैन भर्ती परीक्षा के चुने हुए कैंडिडेट्स और फायर असिस्टेंट ऑफिसर भर्ती परीक्षा के चुने हुए कैंडिडेट्स की लिस्ट आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगी. यहां से इसे चेक करें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकालकर रख सकते हैं.


रिजल्ट देखने के लिए इन दो अलग-अलग लिंक्स पर क्लिक करें. 


यह भी पढ़ें:


Punjab Sarkari Naukri: PGIMER चंडीगढ़ में Junior Auditor के पदों पर निकली वैकेंसी, बी.कॉम पास करें अप्लाई, 80 हजार होगी सैलरी 


Delhi Job Alert: डीयू के किरोड़ीमल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई, मिलेगी अच्छी सैलरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI