RSMSSB Patwari Answer Key 2021: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने RSMSSB पटवारी परीक्षा 2021 की आंसर-की जारी कर दी है.पटवारी भर्ती परीक्षा 23 अक्टूबर  2021 को ऑफ़लाइन मोड मे आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर प्रोविजनल पटवारी आंसर-की 2021 डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि प्रोविजनल आंसर-की  के खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज करने की लास्ट डेट 26 नवंबर 2021 है.


5378 खाली पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई थी परीक्षा


RSMSSB पटवारी परीक्षा 2021 कुल 5378 खाली पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई है.उम्मीदवार आधिकारिक साइट से परीक्षा कोड 104A, 104B, 104C और 104D के लिए आंसर-की और मास्टर प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि परिणाम और फाइनल आंसर-की पूरी तरह से उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर आधारित होगा.


RSMSSB पटवारी आंसर-की 2021: कैसे डाउनलोड करें और कैसे उठाएं ऑब्जेक्शन



  • सबसे पहले राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • होम पेज पर 'लेटेस्ट अपडेट' सेक्शन पर जाएं और उपयुक्त लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नई विंडो पर आंसर की आ जाएगी.

  • पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट भी लेकर रख लें.

  • इसके बाद निर्धारित चरणों के अनुसार आपत्तियां, यदि कोई हों तो उठाएं.


ऑब्जेक्शन लिए 100 रुपये प्रति प्रश्न शुल्क का भुगतान करना होगा


उम्मीदवार प्रति प्रश्न 100 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करके आपत्तियां उठा सकते हैं. गौरतलब है कि इस साल राजस्थान पटवारी परीक्षा में 15.62 लाख रजिस्टर्ज उम्मीदवारों में से 10.41 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.


ये भी पढ़ें


BHU Result 2021: बीएचयू UET, PET परीक्षा 2021 का स्कोरकार्ड जारी, इस लिंक पर जाकर करें डाउनलो


UP News: अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जा सकता है यमुना एक्सप्रेस-वे नाम, 25 नवंबर को पीएम मोदी कर सकते हैं ऐलान