राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर के 197 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इस बाबत आयोग ने आधिकारिक नोटिस भी जारी किया है जिसे आरएसएमएसएसबी की ऑफीशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है. ऐसा करने के लिए राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता है - rsmssb.rajasthan.gov.in
कौन कर सकता है आवेदन?
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से मोटिर व्हीकल सब इंस्पेक्टर के कुल 197 पद भरे जाएंगे. इन पदों की खास बात ये है कि इनके लिए दसवीं और बारहवीं पास कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. अगर आप भी आरएसएमएसएसबी के इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों तो और देर न करते हुए जल्द से जल्ज आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
अंतिम तारीख –
इन पदों पर आवेदन 02 दिसंबर 2021 से शुरू हो चुका है और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 31 दिसंबर 2021. ये भी जान लें कि आरएसएमएसएसबी मोटर व्हीकल एसआई पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित होगी, जिसके लिए 12 और 13 फरवरी 2022 तारीख तय की गई है.
आवेदन शुल्क –
आरएसएमएसएसबी के इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 450 रुपये शुल्क देने होंगे. ओबीसी श्रेणी को 350 रुपये और एससी/एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 250 रुपये का भगुतान करना होगा.
ऐसे करें अप्लाई –
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म लिंक में जाएं. इससे पहले अपनी एसएसओ आईडी (SSO ID) बना लें और आईडी और पासवर्ड याद रखें. इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करें और शुरुआत एसएसओ आईडी पासवर्ड से लॉगइन करके करें.
इसके बाद बताए गए निर्देशों के अनुसार फॉर्म भरें और प्रिव्यू में जाकर देख लें कि कहीं कोई गलती तो नहीं है. कमी हो तो उसमें सुधार करें और फीस भरने के बाद एप्लीकेशन सबमिट कर दें. इसके बाद एप्लीकेशन की हार्डकॉपी जरूर ले लें और रशीद भी अपने पास सुरक्षित रख लें. विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: