राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने असिस्टेंट पीआरओ के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. वे कैंडिडेट्स जो आरएसएमएसएसबी के इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों वे राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता है - recruitment.rajasthan.gov.in


यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने असिस्टेंट पीआरओ पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 है.


कौन कर सकता है अप्लाई –


राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड के असिस्टेंट पीआरओ पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री ली हो. इसके साथ ही उसे पत्रकारिता में कम से कम 3 साल का अनुभव भी होना चाहिए, तभी वह आवेदन करने के योग्य है. अगर आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए 18 से 40 वर्ष के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं.


आवेदन शुल्क -


वह कैंडिडेट जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ₹450 आवेदन शुल्क देना होगा. यह आवेदन शुल्क जनरल और ओबीसी कैटेगरी के स्टूडेंट के लिए है. आरक्षित श्रेणी को शुल्क के रूप में ₹350 देने होंगे. आवेदन शुल्क का पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:


RSMSSB Village Development Officer Exam 2021: राजस्थान विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर परीक्षा की आयोजन तिथि घोषित, देखें डिटेल्स 


MPTET 2021: मध्य प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए फिर से खुलेगी रजिस्ट्रेशन विंडो, कैंडिडेट्स अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई